पीलीभीत के पूरनपुर में हुई मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों के मददगारों की तलाश में जुटी पुलिस को इंग्लैंड में बैठे आतंकी कुलबीर सिंह सिद्धू के कई करीबियों की जानकारी हाथ लगी है। इसी कड़ी में अब पुलिस जेल भेजे गए आतंकियों के स्थानीय मददगार जसपाल सिंह सनी को रिमांड पर लेने की तैयारी में है। कोर्ट में बुधवार को इसके लिए विवेचक के बयान और जिरह होगी।
पूछताछ में पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग भी लगे हैं। पता चला है कि सिद्धू गांव गजरौला जप्ती के प्रधान के घर के अलावा अन्य कई युवकों के पास भी रुका था। हालांकि पुलिस का मानना है कि सिद्धू का सबसे अधिक करीबी सनी ही है। इसलिए अब उसे रिमांड पर लेकर कई अन्य जानकारियां हासिल की जाएंगी। हालांकि पुलिस को सनी की रिमांड मिलेगी या नहीं, यह कोर्ट में ही तय हो सकेगा।
23 दिसंबर को हुई थी मुठभेड़
पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर थाने की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकी वरिंदर सिंह उर्फ रवि, जसनप्रीत उर्फ प्रताप सिंह, गुरविंदर सिंह पूरनपुर पहुंचे थे। 20 से 21 दिसंबर के बीच तीनों हरजी होटल में ही रुके थे। 23 दिसंबर को तड़के पुलिस मुठभेड़ में तीनों मारे गए थे।