Pilibhit Encounter: एके-47, विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस… ऐसे हुआ एनकाउंटर; पढ़ें पूरा घटनाक्रम
होम

Pilibhit Encounter: एके-47, विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस… ऐसे हुआ एनकाउंटर; पढ़ें पूरा घटनाक्रम

Spread the love


Pilibhit Encounter News AK-47 foreign Glock pistols and cartridges recovered

1 of 6

Pilibhit Encounter
– फोटो : अमर उजाला

पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इन आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम से हमला किया था। इसके बाद तीनों पूरनपुर क्षेत्र में आकर छिप गए थे। सोमवार सुबह करीब पांच बजे यहां हरदाई ब्रांच नहर के समीप हुई मुठभेड़ में तीनों मारे गए। मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो सिपाही भी घायल हुए हैं। सिपाहियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन किलोमीटर का एरिया सील कर दिया। गहनता से जांच पड़ताल की। मारे गए आतंकियों के पास दो एके-47, दो विदेशी पिस्टल और पूरनपुर से चुराई गई बाइक बरामद हुई है। 




Pilibhit Encounter News AK-47 foreign Glock pistols and cartridges recovered

2 of 6

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय
– फोटो : अमर उजाला

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडेय ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर जनपद में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंके गए थे। जिन संदिग्धों ने यह घटना को अंजाम दिया, वे पूरनपुर में छिपे हुए थे। उसी क्रम में पंजाब के गुरदासपुर की पुलिस टीम थाना पुरनपूर पर आई थी। यहां संदिग्धों की तलाश शुरू की गई। 


Pilibhit Encounter News AK-47 foreign Glock pistols and cartridges recovered

3 of 6

Pilibhit Encounter
– फोटो : अमर उजाला

खमरिया प्वाइंट पर पिकेट ने सूचना दी कि सोमवार तड़के एक बाइक पर तीन संदिग्ध पीलीभीत की तरफ जा रहे थे। पूरनपुर और गुरदासपुर की पुलिस टीम ने पीछा किया। आगे चलकर ये संदिग्ध निर्माणाधीन पुल से माधोटांडा की तरफ मुड़ गए। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने भारी फायरिंग की। 

 


Pilibhit Encounter News AK-47 foreign Glock pistols and cartridges recovered

4 of 6

Pilibhit Encounter
– फोटो : अमर उजाला

एसपी के मुताबिक पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों युवकों के गोलियां लगीं। अस्पताल में तीनों की मृत घोषित कर दिया गया। एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों से दो एके-47, दो विदेशी पिस्टल, चोरी की बाइक बरामद हुई है। आरोपी कहां छिपे थे, इसके बारे में जांच कराई जा रही है। 


Pilibhit Encounter News AK-47 foreign Glock pistols and cartridges recovered

5 of 6

वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और जसन प्रीत सिंह के फाइल फोटो
– फोटो : यूपी पुलिस

ये आतंकी मारे गए 

1. गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह (25 वर्ष) निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता (23 वर्ष) निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 वर्ष) निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *