pm modi chhatrapati shivaji maharaj bjp mp controversial remark certification
खेलकूद क्रिकेट

pm modi chhatrapati shivaji maharaj bjp mp controversial remark certification

Spread the love


Chhatrapati Shivaji Maharaj PM Modi Controversy: बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने पीएम मोदी और छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर जो बयान दिया वह विवादों में आ गया है। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति महाराज थे। लोकसभा में उपसभापति ने उनके बयान को सदन की कार्यवाही से हटवा दिया लेकिन उनके बयान पर विवाद बढ़ गया था। इस मामले में विपक्षी दलों ने हंगामा किया, जिसके बाद बीजेपी सांसद की सफाई आई है।

दरअसल, कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, “अखंड भारत के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज का बार-बार अपमान करने तथा महाराष्ट्र और दुनियाभर के शिव प्रेमियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा एक सुनियोजित साजिश रची जा रही है। इन लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मानद टोपी नरेन्द्र मोदी के सिर पर रखकर शिवाजी महाराज का घोर अपमान किया है।”

आज की बड़ी खबरें

कांग्रेस सांसद ने बोला बीजेपी नेता पर हमला

कांग्रेस सांसद ने कहा कि अब इस बीजेपी सांसद का यह घिनौना बयान सुनिए। हम शिवाजी का बार-बार अपमान करने के लिए भाजपा की सार्वजनिक रूप से निंदा करते हैं। भाजपा शिव-द्रोही है। हम शिवाजी का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। नरेंद्र मोदी को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और इस सांसद को निलंबित करना चाहिए।

भारत या पाकिस्तान, सीमा हैदर की बेटी को मिलेगी कहां की नागरिकता? जानें क्या कहता है कानून

बीजेपी सांसद ने दी बयान पर सफाई

अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया है और राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। संसद में मैंने कहा कि मैं बरगढ़ से सांसद हूं और वहां एक बहुत बड़ी पहाड़ी है, जहां एक संत रहते हैं। एक बार मैं उनके आश्रम गया था और चर्चा के दौरान उन्होंने पूछा कि मैं देश के मौजूदा प्रधानमंत्री के बारे में क्या जानता हूं।

औरंगजेब विवाद को लेकर नागपुर में भड़की हिंसा, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने कहा कि हम सभी उन्हें जानते हैं और वे राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। फिर उन्होंने मुझे बताया कि जब वे तपस्या में थे, तो उन्हें संदेश मिला कि नरेंद्र मोदी अपने पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे और इस जन्म में वे नरेंद्र मोदी के रूप में पैदा हुए है। मैंने यह बात संसद सत्र के दौरान ही कही थी। मेरा इरादा छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करना नहीं था, हम सभी उनका सम्मान करते हैं।

गौरतलब है कि इस समय मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर भी देश में काफी बहस चल रही है। इसलिए छत्रपति शिवाजी और मराठा साम्राज्य को लेकर भी देश में काफी बयानबाजी हो रही है और मुगल साम्राज्य की आलोचना की जा रही है, इस बीच बीजेपी सांसद के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है।

14 रुपये 12 आने में हुआ था औरंगजेब का अंतिम संस्कार, जानिए क्यों उसकी कब्र को लेकर गरमाई राजनीति?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *