Bangladesh News: विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने अगले महीने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की मुलाकात को लेकर कोई बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सांसदों के एक पैनल को बताया है कि अभी पीएम मोदी की यूनुस के साथ मुलाकात कन्फर्म नहीं है।
इस मामले में सूत्रों ने बताया है कि शनिवार को दो घंटे चली बैठक में कई सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों पर चिंता जताई और भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी मांगी थी। ऐसा माना जा रहा है कि जयशंकर ने सांसदों को ढाका के इस दावे के बारे में बताया कि ये हमले राजनीति से प्रेरित थे और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर नहीं किए गए थे।
विदेश मामलों की समिति की पहली बैठक
बता दें कि एनडीए सरकार के मौजूदा कार्यकाल में विदेश मामलों की सलाहकार समिति की यह पहली बैठक थी। संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा गठित सलाहकार समितियां सांसदों और सरकारी प्रतिनिधियों के बीच अनौपचारिक चर्चा का मंच होती हैं।
बांग्लादेश में पिछले वर्ष हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए और परिणामस्वरूप शेख हसीना सरकार को गिरा गया था। ऐसे में एस जयशंकर ने बांग्लादेश के साथ रिश्तों को लेकर जानकारी दी, बल्कि अन्य देशों के साथ भी भारत के रिश्तों पर संसदीय समिति के सामने जानकारी शेयर की।
सीमा पार से रॉकेट दागे जाने के जवाब में इजरायल का लेबनान पर हमला, खतरे में पड़ा सीजफायर?
म्यामांर के साथ रिश्तों पर भी दिया अपडेट
संसदीय समिति में एस जयशंकर ने मालदीव के साथ भारत के संबंधों पर भी जानकारी दी है। म्यांमार में अस्थिरता और भारतीय नागरिकों को देश में साइबर घोटाला केंद्रों में काम करने के लिए मजबूर करने का मुद्दा शामिल था।
‘हम जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे…’, बांग्लादेश की सड़कों पर उतर आए हजारों मजदूर
बांग्लादेश ने की है बैठक की मांग
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए 2 से 4 अप्रैल के बीच बैंकॉक के दौरे पर होंगे। हालांकि इस सम्मेलन में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस भी शामिल होंगे। बांग्लादेश ने आधिकारिक तौर पर दोनों नेताओं के बीच बैठक की मांग की है, लेकिन भारत ने अभी तक बैठक की पुष्टि नहीं की है।
सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री ने पाकिस्तान या चीन के साथ संबंधों की स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस पर बाद में चर्चा की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने सांसदों से कहा कि पाकिस्तान के रवैये के कारण सार्क फिलहाल निष्क्रिय है, जबकि भारत बिम्सटेक के पीछे अपना पूरा ज़ोर लगा रहा है।