Prabhas-Tripti Dimri Film Spirit Releasing March 5, 2027
मनोरंजन

Prabhas-Tripti Dimri Film Spirit Releasing March 5, 2027

Spread the love


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मच अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। प्रभास और तृप्ति डिमरी स्टारर ये फिल्म 5 मार्च 2027 को रिलीज होगी।

शुक्रवार की शाम फिल्म के मेकर टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी घोषणा की। उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा था- “याद रखें। स्पिरिट 5 मार्च, 2027 को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने जा रही है।”

वांगा की फिल्म स्पिरिट को आठ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इनमें तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, मैडरिन, जैपनीज और कोरियन भाषा शामिल है।

फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही फैंस ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू किया। कई फैंस ने कमेंट में प्रभास को नंबर 1 पैन इंडिया स्टार बताया। वहीं कुछ ने पोस्ट पर लिखा- “इंतजार नहीं कर सकते।” कुछ फैंस ने सवालिया अंदाज में कहा कि 2027 बहुत दूर है। इतनी देर से क्यों?”

बता दें कि नए साल के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था। पोस्टर में प्रभास और तृप्ति एक विंडो के पास खड़े दिख रहे हैं। प्रभास लंबे बालों, घनी दाढ़ी और मूंछों के साथ शर्टलेस नजर आ रहे हैं। उनकी बॉडी पर चोट का निशान और कंधे, बांह और पीठ पर कई पट्टियां बंधी हुई हैं। प्रभास के होठों के बीच एक सिगरेट है और एक हाथ में शराब का गिलास है।

वहीं, तृप्ति हल्के ग्रे रंग की साड़ी में प्रभास के करीब खड़ी नजर आ रही हैं और वो प्रभास का सिगरेट जलाती दिखाई दे रही हैं। तृप्ति का फेस काफी शांत और गंभीर नजर आ रहा है।

फिल्म के पहले पोस्टर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। प्रभास और तृप्ति का लुक फैंस को काफी पसंद आया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *