Raebareli News: ईंट से कूचकर श्रमिक की हत्या… लोगों में आक्रोश, ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर किया हंगामा
होम

Raebareli News: ईंट से कूचकर श्रमिक की हत्या… लोगों में आक्रोश, ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर किया हंगामा

Spread the love


worker was killed by hitting him with brick In Raebareli angry people blocked road and created ruckus

हंगामा करते ग्रामीण
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के रायबरेली में दिहाड़ी श्रमिक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। उसका शव उमरन बाजार में एक दुकान के सामने डालकर हत्यारे फरार हो गए। शव के पास चाकू भी बरामद हुआ है। घटना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक सप्ताह के अंदर हत्या की दूसरी घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos

मामला सलोन थाना क्षेत्र के उमरन गांव का है। गांव निवासी रामखेलावन पासी उर्फ घसीटे (50) पुत्र बदलू गांव में ही रहकर मजदूरी करते थे। मंगलवार की शाम वह गेहूं की सिंचाई कर घर लौटे थे। कुछ देर बाद बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले फिर वापस नहीं लौटे। सुबह उमरन बाजार में एक दुकान के सामने उनका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। 

पुलिस घटना की जांच में जुटी

सिर पर ईंट से कई वार किए गए थे। शव के ऊपर एक चाकू भी रखा मिला। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सलोन ऊंचाहार मार्ग पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या की घटनाओं में कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। वहीं इस बाबत सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है। घटना की छानबीन की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *