Railways : अगले महीने से 50 से ज्यादा ट्रेनें होंगी निरस्त, बदलेगा कई गाड़ियों के चलने का स्टेशन, देखें लिस्ट
होम

Railways : अगले महीने से 50 से ज्यादा ट्रेनें होंगी निरस्त, बदलेगा कई गाड़ियों के चलने का स्टेशन, देखें लिस्ट

Spread the love


Railways: More than 50 trains will be canceled from April, stations of many trains will change, book tickets o

वंदे भारत सहित कई ट्रेनें कैंसिल।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन का काम 12 अप्रैल से शुरू होगा। इसके चलते वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा 10 ट्रेनें गोमतीनगर तक ही चलाई जाएंगी।

Trending Videos

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा 27 अप्रैल से तीन मई तक नॉन-इंटरलॉकिंग के काम कराए जाएंगे। 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। 11 अप्रैल से दो मई तक 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर तक ही चलेगी। वापसी में 13 अप्रैल से चार मई तक 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर से चलाई जाएगी।

13 अप्रैल से चार मई तक 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस नकहा जंगल तक, 14 अप्रैल से पांच मई तक 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर के बजाय नकहा जंगल से चलेगी। 16 अप्रैल से तीन मई तक 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी। 15 अप्रैल से दो मई तक 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर तक ही आएगी।

25 अप्रैल से दो मई तक 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर तक ही आएगी। 26 अप्रैल से 03 मई तक 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोमतीनगर से ही चलेगी। 16 अप्रैल से 05 मई तक 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस सिद्धार्थनगर से चलेगी। 16 अप्रैल से 05 मई तक 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस सिद्धार्थनगर तक ही जाएगी।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *