rakesh roshan reacts to priyanka chopra comment says he launched hrithik roshan after years of hard work | राकेश रोशन बोले- बॉलीवुड में नेपोटिज्म नहीं: ऋतिक की मेहनत देखकर किया था लॉन्च; प्रियंका चोपड़ा ने भी की थी रोशन परिवार की तारीफ
मनोरंजन

rakesh roshan reacts to priyanka chopra comment says he launched hrithik roshan after years of hard work | राकेश रोशन बोले- बॉलीवुड में नेपोटिज्म नहीं: ऋतिक की मेहनत देखकर किया था लॉन्च; प्रियंका चोपड़ा ने भी की थी रोशन परिवार की तारीफ

Spread the love


29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर राकेश रोशन ने प्रियंका चोपड़ा के उस बयान पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने रोशन परिवार को बाहरी कलाकारों को मौके देने के लिए सराहा था। राकेश रोशन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है। ऋतिक को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने का फैसला उनकी मेहनत और लगन को देखकर लिया गया था।

ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ड्रॉ योर बॉक्स से बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा, ‘बॉलीवुड में नेपोटिज्म जैसी कोई चीज नहीं होती। मैं हमेशा उन्हीं लोगों को कास्ट करता हूं, जो उस रोल के लिए सही होते हैं। ऋतिक ने चार साल तक मेरे साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। तब जाकर मुझे पता चला कि उसमें अभिनय की सारी क्वालिटी हैं। इसके बाद ही मैंने तय किया कि अब उसे फिल्मों में लॉन्च करूंगा।’

राकेश रोशन की मानें तो अगर ऋतिक के अंदर एक्टिंग या फिर मेहनत करने की कोई क्वालिटी नहीं होतीं, तो वे उसे कभी लॉन्च नहीं करते। हम अभिनेता और अभिनेत्रियों को उनकी क्षमता के आधार पर लॉन्च करते हैं।

द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज में प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि रोशन परिवार हमेशा उन लोगों को मौका देते हैं, जो इस इंडस्ट्री में नहीं पले-बढ़े, ताकि वे अपनी जिंदगी में वो मुकाम हासिल कर सकें जो वे चाहतें हैं।

बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने कृष (2006) और कृष 3 (2013) में काम किया। इन दोनों ही फिल्मों को राकेश रोशन ने बनाया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *