पॉडकास्ट में बोलती हुईं राखी सावंत।
आइटम गर्ल राखी सावंत ने पंजाबी मूल के बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ हुई किस कॉन्ट्रोवर्सी को फिर सुर्खियों में ला दिया है। एक पॉडकास्ट के दौरान राखी सावंत ने कहा- मीका के गले में पहले आवाज ही नहीं थी। जिस दिन उसने मुझे किस किया, उसकी आवाज सुरीली हो
.
राखी सावंत ने आगे कहा-
पहले गाता था, सावण में लग गई आग, दिल मेरा हाय….मेरा किस करने के बाद हुड़ दबंग..दबंग..दबंग, मतलब राखी को किस करके मीका के सुर आ गए।

राखी के मुताबिक, उनके टच या उस कॉन्ट्रोवर्सी ने मीका को वह पहचान और सुर दिए, जो आज उनके पास हैं। राखी सावंत का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।

बर्थडे पार्टी में राखी सावंत के साथ जबरदस्ती किया था किस राखी सावंत को जबरन किस करने का मामला साल 2006 का है। मीका सिंह ने अपने जन्मदिन की पार्टी रखी थी। जहां मीका आपा खोकर कन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत को जबरदस्ती किस कर बैठे थे। मीका की अचानक की गई इस हरकत से राखी समेत उस पार्टी में मौजूद हर शख्स हैरान था। इसके बाद पार्टी में तो राखी शांत रहीं लेकिन बाद में उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। राखी ने सिंगर के खिलाफ 11 जून 2006 को एफआईआर दर्ज करवा दी। मीका सिंह पर IPC की धारा 354 और 323 के तहत केस दर्ज हुआ था।

राखी सावंत को जबरन किस करते मीका सिंह और उसके बाद इससे हैरान दिख रही राखी सावंत।- फाइल फोटो
कोर्ट के बाहर हुआ राजीनामा, केस खत्म हुआ 2006 से यह मामला कोर्ट में अटका हुआ था। हालांकि करीब 17 साल बाद यह मामला सुलझ गया। कोर्ट ने इस मामले की FIR और चार्जशीट को रद्द कर दिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राखी सावंत और मीका सिंह ने आपसी सहमति से यह मामला सुलझा लिया है। मीका सिंह ने इसको लेकर अप्रैल 2023 में एफआईआर और चार्जशीट को रद्द करने की अपील की थी। राखी सावंत ने भी कोर्ट में एफिडेविट जमा करवाया था, जिसमें कहा कि दोनों ने बातचीत से मामला सुलझा लिया है। उन्हें एहसास हुआ कि सबकुछ गलतफहमी की वजह से हुआ।

किस विवाद के बाद मीका सिंह और राखी सावंत में राजीनामा हुआ तो पब्लिक प्लेस पर वह कुछ इस तरह से मिले। – फाइल फोटो
मीका ने कहा था- सबक सिखाने के लिए किस किया इस मामले में मीका सिंह ने बाद में कहा था कि उन्होंने हर किसी को कहा था कि उनके चेहरे पर केक न लगाएं। इसके बावजूद राखी ने केक लगा दिया। इसलिए राखी को सबक सिखाने के लिए उन्हें जबरन किस किया। इसके बाद मीका की गिरफ्तारी भी हुई और बाद में वह जमानत पर छूटे। इसके बाद 2021 में उनके बीच सुलह हो गई थी। इस दौरान वह सार्वजनिक तौर पर भी एक-दूसरे से मिलते हुए नजर आए थे।










