ram charan game changer illegally aired on local TV channel after release angry producer demands strict action | पाइरेसी का शिकार हुई ‘गेम चेंजर’ तो भड़के मेकर्स: सरकार से लगाई न्याय की गुहार, बोले- सालों की मेहनत मिनटों में हो जाती है बर्बाद
मनोरंजन

ram charan game changer illegally aired on local TV channel after release angry producer demands strict action | पाइरेसी का शिकार हुई ‘गेम चेंजर’ तो भड़के मेकर्स: सरकार से लगाई न्याय की गुहार, बोले- सालों की मेहनत मिनटों में हो जाती है बर्बाद

Spread the love


10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही पाइरेसी का शिकार हो गई है। एक लोकल चैनल ने इस फिल्म का पायरेटेड वर्जन को दिखा दिया, जिसका स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस मामले में फिल्म के प्रोड्यूसर श्रीनिवास कुमार का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इसके खिलाफ सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

प्रोड्यूसर श्रीनिवास कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘यह बिल्कुल गलत है। एक फिल्म जो 4-5 दिन पहले रिलीज हुई, उसे लोकल केबल चैनलों और बसों पर दिखाना गंभीर समस्या है। सिनेमा सिर्फ हीरो, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर्स का काम नहीं है, यह 3-4 साल की कड़ी मेहनत, समर्पण और हजारों लोगों के सपनों का नतीजा होता है।’

सोचिए उन लोगों पर इसका क्या असर पड़ेगा, जिनकी जिंदगी इन फिल्मों की सफलता पर निर्भर करती है। ऐसे काम उनके मेहनत को बेकार कर देते हैं और फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य को खतरे में डालते हैं।

अब समय आ गया है कि सरकारें इस पर सख्त कदम उठाकर इसे खत्म करें। हम सभी मिलकर सिनेमा के बेहतर भविष्य के लिए एकजुट हों।

10 जनवरी को रिलीज हुई थी गेम चेंजर बता दें, ‘गेम चेंजर’ को शंकर ने डायरेक्ट किया है, जो ‘रोबोट’ और ‘रोबोट 2’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी नजर आई हैं। ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थी।

———–

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के कलेक्शन पर विवाद:राम गोपाल वर्मा ने कहा फेक; ट्रेड एक्सपर्ट बोले- तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए शर्मनाक

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने राम चरण स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ के बॉक्स ऑफिस नंबर्स को फर्जी बताया था। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों को समझने के लिए दैनिक भास्कर ने ट्रेड एक्सपर्ट आमिर अंसारी से बात की। उनके मुताबिक फिल्म डिजास्टर हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *