ranbir kapoor alia bhatt returned to mumbai from alibaug after brahmastra director ayan father deb mukherjee death
ब्रेकिंग न्यूज़

ranbir kapoor alia bhatt returned to mumbai from alibaug after brahmastra director ayan father deb mukherjee death

Spread the love


बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को 32 साल की हो जाएंगी। गुरुवार को उन्होंने मुंबई में पैपराजी के साथ प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन किया था और इसके बाद दोनों स्टार्स अलीबाग के लिए रवाना हो गए थे। आलिया और रणबीर साथ में मिलकर वहां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले थे, लेकिन आज यानी 14 मार्च को होली वाले दिन डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन हो गया। ऐसे में आलिया और रणबीर बर्थडे सेलिब्रेशन छोड़ अलीबाग से मुंबई वापस लौटे आए हैं।

देब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचा कपल

मुंबई लौटते ही सबसे पहले रणबीर कपूर अपने खास दोस्त अयान के यहां उनके पिता देब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसके कुछ देर बाद आलिया भी दूसरी गाड़ी से वहां आई। बता दें कि इन तीनों ने एक साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम किया था। एक तरफ जहां अयान ने इसे डायरेक्ट किया, वहीं आलिया-रणबीर लीड रोल में नजर आए थे। ये तीनों आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

Deb Mukherjee Death: होली फेस्टिवल के बीच अयान मुखर्जी पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता देब का हुआ निधन

देब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये स्टार्स

आलिया-रणबीर के अलावा करण जौहर, अमित कुमार, जया बच्चन, श्वेता बच्चन और काजोल भी अपने अंकल को श्रद्धांजलि देने पहुंची। अब आलिया, सलमान खान के पिता सलीम खान समेत कुछ स्टार्स दिवंगत अभिनेता की लास्ट राइट में भी शामिल हुए हैं।

लंबी बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

गुजरे जमाने के एक्टर देब मुखर्जी ने 83 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से काफी बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन उनका निधन 14 मार्च को उनके मुंबई स्थित घर पर ही हुआ। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार भी आज शाम विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट पर ही होना वाला है।

Holi 2025: होली पर हॉरर का तड़का लगाएंगी ओटीटी पर मौजूद ये 5 फिल्में, लॉन्ग वीकेंड का मजा होगा दोगुना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *