Ranveer Allahabadia receives death threats | रणवीर अलाहबादिया को जान से मारने की धमकी मिली: यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- डरा हुआ हूं, पुलिस से भाग नहीं रहा
मनोरंजन

Ranveer Allahabadia receives death threats | रणवीर अलाहबादिया को जान से मारने की धमकी मिली: यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- डरा हुआ हूं, पुलिस से भाग नहीं रहा

Spread the love


16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और वो डरे हुए हैं। वो और उनकी टीम पूरी तरह से पुलिस के साथ कोऑपरेट कर रही है। दरअसल, शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने कहा था कि अश्लील कमेंट करने के मामले में यूट्यूबर ने अबतक अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं करवाया।

जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं- रणवीर

रणवीर अलाहबादिया ने शनिवार की रात को ये पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं और मेरी टीम जांच के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ कोऑपरेट कर रहे हैं। मैं प्रोसेस को फॉलो करूंगा और अभी एजेंसी के लिए अवेलेबल रहूंगा। मुझे पता है इंडियाज गॉट लेटेंट के शो पर मैंने पेरेंट्स को लेकर जो भी बात कहीं वो इनसेंसीटिव टॉपिक था।

रणवीर अलाहबादिया को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में पीएम मोदी से अवॉर्ड मिला था।

रणवीर अलाहबादिया को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में पीएम मोदी से अवॉर्ड मिला था।

‘नुकसान पहुंचाने के लिए लोग मां के क्लीनिक में घुस गए’

रणवीर ने आगे लिखा, ‘मुझे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि वो मुझे मारना चाहते हैं। मेरे परिवार को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग पेशेंट के रूप में मेरी मां के क्लीनिक में घुस गए थे। मैं डरा हुआ हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए। लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और देश के कानून पर पूरा भरोसा है।’

14 फरवरी को रणवीर अलाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। अलाहबादिया के अश्लील कमेंट को लेकर देशभर में कई FIR दर्ज हुई थीं।

8 फरवरी को रिलीज हुआ था एपिसोड

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है।

समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है।

————————————————————-

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

1. पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट, यूट्यूबर अलाहबादिया ने माफी मांगी:पीएम से सम्मानित हो चुके; मुंबई में रणवीर समेत समय रैना, अपूर्वा मखीजा पर केस

पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुई है। पूरी खबर पढ़ें…

2. रणवीर अलाहबादिया की अर्जेंट हियरिंग की मांग खारिज:SC ने कहा- एक-दो दिन में सुनवाई करेंगे; अश्लील कमेंट विवाद में समय रैना को भी समन

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने अब सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। अलाहबादिया के अश्लील कमेंट को लेकर देशभर में कई FIR दर्ज हुई थीं, यूट्यूबर ने इसके खिलाफ ही शीर्ष कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *