Ravi Kishan was beaten by his father for performing Ramleela | रामलीला करने पर रवि किशन को पिता ने पीटा था: एक्टर बोले- मां को लगा कि मैं मर जाऊंगा, पैसे देकर मुंबई भागने के लिए कहा
मनोरंजन

Ravi Kishan was beaten by his father for performing Ramleela | रामलीला करने पर रवि किशन को पिता ने पीटा था: एक्टर बोले- मां को लगा कि मैं मर जाऊंगा, पैसे देकर मुंबई भागने के लिए कहा

Spread the love


11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ल ने खुलासा किया है कि रामलीला में साड़ी पहनने पर उनके पिता बहुत नाराज हो गए थे। गुस्से में उन्होंने रवि किशन को बेल्ट से बहुत पीटा था। मां को लगा था कि पीटने की वजह से बेटे की मौत हो जाएगी। इसी कारण उन्होंने 500 रुपए देकर रवि किशन को मुंबई भाग जाने के लिए कहा था।

यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के साथ बातचीत में रवि किशन ने कहा- मैं रामलीला में हिस्सा लेता था और सीता जी का किरदार निभाता था। मैं अपनी मां की साड़ी ले लेता था। कुछ और लोगों के साथ मैं पूरे दिन अपने रोल की प्रैक्टिस करता था।

एक दिन पिता जी को इस बारे में पता चल गया। जब मैं घर लौटा तो उन्होंने मुझे चमड़े के बेल्ट से पीटा। मुझे याद है, जिस तरह से उन्होंने मुझे पीटा था, मेरी त्वचा लगभग छिल गई थी। ऐसा लगा कि जैसे उन्होंने उस रात मुझे चुप कराने का फैसला कर लिया था।

‘मां को लगा था कि मैं मर जाऊंगा’

रवि किशन ने आगे कहा- उस रात मां को लगा कि मैं मर जाऊंगा। इसी वजह से उन्होंने मुझे 500 रुपए दिए और कहा- ट्रेन पकड़ो और भाग जाओ, नहीं तो वह तुम्हें मार देंगे। तुम भाग जाओ। मैं लगभग 14-15 साल का था, जब मैं उन परिस्थितियों में मुंबई आया था।

रवि किशन ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को दिया

इसी इंटरव्यू में रवि किशन ने अपनी सफलता का क्रेडिट पिता को दिया। उन्होंने कहा कि वे अभी जिस मुकाम पर हैं, इसका श्रेय पिता को ही जाता है। पिता ने ही उन्हें ईमानदारी सिखाई थी। रवि ने बताया कि उनके पिता एक बुद्धिजीवी थे, जिनका स्थानीय समुदाय में बहुत सम्मान था।

बताते चलें, रवि को आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन और लापता लेडीज में देखा गया था। वहीं, आने वाले समय वे तेलुगु फिल्म डाकू महाराज में दिखाई देंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *