RCB vs RR: विराट कोहली लगाया अर्धशतक का शतक, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
मनोरंजन

RCB vs RR: विराट कोहली लगाया अर्धशतक का शतक, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Spread the love


RR vs RCB, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान के खिलाफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली और बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली का ये इस सीजन में तीसरा अर्धशतक रहा तो वहीं टी20 क्रिकेट में ये उनका 100वां अर्धशतक रहा।

इस मैच में राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए थे और इसके बाद आरसीबी ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 175 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। आरसीबी के लिए ओपनर फिल साल्ट ने भी 33 गेंदों पर 65 रन की अच्छी पारी खेली।

कोहली ने लगाया अर्धशतक का शतक

कोहली ने अपने टी20 क्रिकेट करियर के 405वें मैच में अर्धशतक लगाया और ये उनका 100वां अर्धशतक रहा। कोहली ना सिर्फ भारत के बल्कि एशिया के भी पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। कोहली ने इस मैच में राजस्थान के खिलाफ 45 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली और आरसीबी को 9 विकेट से जीत मिली।

टी20 क्रिकेट में इससे पहले 100 या उससे ज्यादा 50 या 50 प्लस पारी खेलने वाले खिलाड़ी डेविड वार्नर थे जिन्होंने 399 पारियों में 108 बार ऐसा किया था। वहीं कोहली ने टी20 के 388वें पारी में अपना 100वां 50 या 50 प्लस पारी पूरा किया।

कोहली ने कर ली वार्नर की बराबरी

आईपीएल में कोहली ने 66वीं बार 50 प्लस पारी खेलने का कमाल किया और डेविड वार्नर की बराबरी पर आ गए। वार्नर ने भी इस लीग में 66 बार 50 प्लस पारी खेलने का कमाल किया था। अब कोहली और वार्नर सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने 53 बार ऐसा किया था।

आईपीएल में सर्वाधिक 50+ स्कोर

66 – विराट कोहली
66 – डेविड वार्नर
53- शिखर धवन
45 – रोहित शर्मा
43- एबी डिविलियर्स
43- केएल राहुल
40 – सुरेश रैना





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *