REET-2024 के लिए कल से करें आवेदन:  एग्जाम 27 फरवरी को होगा, 15 जनवरी लास्ट डेट; करीब 12 लाख फार्म की उम्मीद – Ajmer News
शिक्षा

REET-2024 के लिए कल से करें आवेदन: एग्जाम 27 फरवरी को होगा, 15 जनवरी लास्ट डेट; करीब 12 लाख फार्म की उम्मीद – Ajmer News

Spread the love


राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के लिए कैंडिडेट्स कल से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।

.

परीक्षा अगले साल 27 फरवरी को होगी। REET के लिए 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे और लास्ट डेट 15 जनवरी है। करीब 12 लाख कैंडिडेट्स के आवेदन फार्म भरने की उम्मीद है।

ऐसा पहली बार- शामिल होंगे बीएड-डीएलएड फर्स्ट ईयर के छात्र, चार की जगह OMR शीट में 5 ऑप्शन

  • पहली बार बीएड-डीएलएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी भी रीट में शामिल हो सकते हैं। अब तक रीट वही विद्यार्थी दे सकता था, जिसने या तो बीएड-डीएलएड पास कर ली हो या बीएड-डीएलएड के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो। लेकिन, ऐसा पहली बार होगा जब बीएड-डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे। लेकिन, अध्यापक भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि तक उसे अध्यापक बनने के लिए जरूरी सारी क्वालिफिकेशन और एजुकेशन ले लेनी होगी।
  • पहली बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। हर सवाल का जवाब देना होगा। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

इस बार लास्ट डेट के 43 दिन बाद ही होगा एग्जाम

  • REET 2017 : 6 से 30 नवंबर 2017 तक आवेदन लिए। 11 फरवरी 2018 को परीक्षा हुई। आवेदन की अंतिम तिथि के 72 दिन बाद एग्जाम हुआ था।
  • REET 2021 : 11 जनवरी से 8 फरवरी 2021 तक आवेदन लिए। 26 सितंबर 2021 को एग्जाम हुआ। पहले तो परीक्षा तिथि 25 अप्रैल घोषित की गई थी। लेकिन, बाद में इसको स्थगित कर 26 सितंबर कर दिया गया था। परीक्षा का आयोजन आवेदन की अंतिम तिथि के 229 दिन बाद हुआ।
  • REET 2022 : आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से 13 मई 2022 तक चली। परीक्षा का आयोजन पहली बार दो दिन 23-24 जुलाई 2022 को हुआ। आवेदन की अंतिम तिथि के 70 दिन बाद एग्जाम हुआ।
  • REET 2024: 16 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 15 जनवरी तक चलेगी। एग्जाम 27 फरवरी को होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट से एग्जाम डेट में 43 दिन का समय है। यह रीट में अब तक तैयारी के लिए सबसे कम समय है।

2 पारी में होगा एग्जाम

दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम में होगा। पहली पारी में एग्जाम सुबह 10 बजे से साढे़ 12 बजे तक होगा और दूसरी पारी में एग्जाम ढाई बजे से पांच बजे तक होगा।

डबल लॉक में रहेगे पेपर

  • परीक्षा के पेपर सेंटर के नजदीक ट्रेजरी में सुरक्षा गार्ड की मौजूद में डबल लॉक में रखे जाएंगे। जहां ट्रेजरी नहीं, वहां पर अस्थाई ट्रेजरी बनाई जाएगी।
  • परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर ही होगा। जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन होगा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोडल ऑफिसर होंगे।

क्या है रीट

रीट का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती रही है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।

अधिक जानकारी-राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट देखने के लिए करें यहां CLICK

पढें ये खबर भी…

कंपाउंडर, जूनियर नर्स भर्ती के लिए कल से करें आवेदन:कुल 740 पद, जानें-RPSC की ओर से निकाली गई वैकेंसी भी

राजस्थान के आयुर्वेद निदेशालय की ओर से निकाली गई 740 पदों पर कंपाउंडर, जूनियर नर्स की वैकेंसी के लिए कल से कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *