Renowned Hungarian filmmaker Bela Tarr passes away | फेमस हंगेरियन फिल्ममेकर बेला टार का निधन: 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सोशल मुद्दे पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर थे
मनोरंजन

Renowned Hungarian filmmaker Bela Tarr passes away | फेमस हंगेरियन फिल्ममेकर बेला टार का निधन: 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सोशल मुद्दे पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर थे

Spread the love


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सैटेन टांगो, डेमनेशन और वर्कमाइस्टर हार्मनी जैसी फिल्में बनाने वाले फेमस हंगेरियन फिल्ममेकर बेला टार का 70 साल की आयु में निधन हो गया है।

द यूरोपियन फिल्म अकादमी ने इस खबर की घोषणा करते हुए बताया कि टार का 6 जनवरी को लंबी और गंभीर बीमारी के बाद निधन हो गया।

अकादमी की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया- ‘यूरोपियन फिल्म अकादमी एक आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर और सशक्त राजनीतिक आवाज वाले व्यक्तित्व के निधन पर शोक व्यक्त करती है।

उनका न केवल उनके सहयोगियों द्वारा गहरा सम्मान किया जाता था बल्कि दुनिया भर की ऑडियंस उन्हें सराहती थी। शोक संतप्त परिवार मीडिया और लोगों से सहानुभूति की अपील करता है और अनुरोध करता है कि इन कठिन दिनों में उनसे कोई बयान न मांगा जाए।’

बेला टार का जन्म 1955 में हुआ था

बेला टार का जन्म 1955 में हुआ था

बता दें कि टार अपनी एक्सपेरिमेंटल, डार्क और ब्लैक एंड वाइट फिल्मों के लिए जाने जाते थे। वो आम लोगों की लाइफ को नए अंदाज में पेश करते थे। अपनी फिल्मों में ग्रामीण हंगेरियन लाइफ को दिखाते थे।

बेला टार का जन्म 1955 में हुआ था और उन्होंने हंगरी के सबसे बड़े स्टूडियो में से एक बालाज बेला स्टूडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी।

उन्होंने साल 1977 में अपनी पहली फीचर फिल्म ‘फैमिली नेस्ट’ रिलीज की, जो कम्युनिस्ट हाउसिंग में रहने वाले युवा परिवार के बारे में एक डार्क सोशल ड्रामा थी।

साल 1982 में उन्होंने बुडापेस्ट में थिएटर और फिल्म अकादमी से ग्रेजुएट की डिग्री ली और टार्सुलास फिल्म स्टूडियो की स्थापना की, जहां उन्होंने 1985 में स्टूडियो के बंद होने तक काम किया।

बेला टार ने पहली बार 1988 में अपनी फीचर फिल्म ‘डेमनेशन’ से इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त की, जो हंगरी के एक खनन शहर में इरोटिक ऑब्सेशन पर आधारित थी। ये फिल्म नोबेल प्राइज विनर हंगेरियन लेखक लास्जलो क्रास्जनाहोरकाई की उपन्यास का एडॉप्टेशन थी।

फिल्म ‘डेमनेशन’ के लिए टार ने यूरोपीय फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट युवा फिल्ममेकर का पुरस्कार भी जीता था।

टार ने साल 1979 से 2011 के बीच में कुल नौ फिल्में बनाई थीं। इसके अलावा उन्होंने ‘मैकबेथ’ के नाम से एक टेली फिल्म बनाई थी और कुछ डाक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्मों का भी निर्माण किया था।

टार ने साल 2011 में फिल्म मेकिंग से संन्यास ले लिया और साराजेवो में फिल्म फैक्ट्री नाम से खुद की फिल्म स्कूल चलाते थे।

अपनी फिल्मों के अलावा टार राजनीतिक तौर पर काफी मुखर थे। टार राष्ट्रवाद के आलोचक रहे। उन्होंने साल 2016 के एक इंटरव्यू में ट्रम्प को यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के लिए शर्म की बात बताया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *