![Republic Day 2025: मुरादाबाद मंडल में रंगारंग कार्यक्रम, सभी जिलों में पुलिसकर्मियों का सम्मान, देखें तस्वीरें Republic Day 2025: Colourful programs in Moradabad division, policemen honored in all districts](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/26/republic-day-moradabad_ffac95616bb844a28c93815105a3734a.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
गणतंत्र दिवस में पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद मंडल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में झंडा फहराया गया। इसके साथ ही शिक्षक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुरादाबाद पुलिस लाइन में कमिश्नर आंजनेय सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।