rohit shetty birthday he started career as assistant director used to get a salary of 35 rupees
धर्म आस्था

rohit shetty birthday he started career as assistant director used to get a salary of 35 rupees

Spread the love


Rohit Shetty Birthday: बी-टाउन के बेहतरीन डायरेक्टर का जिक्र हो, तो उसमें रोहित शेट्टी का नाम जरूर शामिल होगा। रोहित ने इंडस्ट्री में कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ और हाई वोल्टेज मास-एक्शन कॉप यूनिवर्स ‘सिंघम’ बना कर सबसे भरोसेमंद निर्देशकों में से एक के रूप में साबित किया है। फैंस उनकी फिल्मों का बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं।

हालांकि, उनके लिए यह मुकाम पाना इतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर अपने करियर की शुरुआत की थी। आज 14 मार्च को रोहित अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

चोरी-छुपे आमिर ने की थी रीना दत्ता संग शादी, फिर किरण राव से ऐसे हुई मुलाकात

असिस्टेंट डायरेक्टर से की शुरुआत

बता दें कि रोहित शेट्टी ने 17 साल की उम्र में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1991 में आई मूवी ‘फूल और कांटे’ में निर्देशक कुकू कोहली के साथ सहायक निर्देशक बनकर स्टार्ट किया। इसके बाद उन्होंने 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुहाग’ में में अक्षय के लिए बॉडी डबल और स्टंट कलाकार के रूप में काम किया।

35 रुपये मिलती थी सैलरी

रोहित शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत में कई छोटे-मोटे काम किए थे, जिनसे उन्हें सिर्फ बहुत कम सैलरी मिलती थी। एक बार, कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “यह जर्नी आसान नहीं थी, लोग सोचते हैं कि चूंकि मैं फिल्म इंडस्ट्री से हूं, यह मेरे लिए आसान रहा होगा।” शुरुआत में उन्हें प्रति दिन 35 रुपये मिलते थे।

वहीं, उन्होंने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि पिता कई बार फिल्म सेट पर चोटिल होकर आते थे, उनके खून निकलता था और टांके लगे होते थे, जिसने कई सालों बाद उन्हें एक्शन फिल्मों पर फोकस करने में मदद की। उन्हें हमेशा से एक्शन-ओरिएंटेड फिल्में बनाने का शौक था।

डायरेक्टर ने भले ही शुरुआती दिनों में परेशानियों का सामना किया हो, लेकिन आज वह इंडस्ट्री पर राज करते हैं। डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ लगभग 300 करोड़ रूपये है।

Holi 2025: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साथ में मनाई 50वीं होली, बेटी श्वेता ने शेयर की इनसाइड तस्वीरें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *