रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने टेक्नीशियन ग्रेड-1 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही वह स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी ने रिजल्ट के साथ-साथ हर रीजन का कटऑफ भी जारी किया गया है। बता दें कि आरआरबी की टेक्नीशियन ग्रेड-1 भर्ती परीक्षा सीबीटी मोड में 19 और 20 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी।
आरआरबी ने ग्रेड 3 का रिजल्ट भी कर दिया जारी
बता दें कि आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 भर्ती परीक्षा का परिणाम जोन वाइज भी जारी कर दिया गया है। RRB ने टेक्नीशियन ग्रेड 3 का भी रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार इस रिजल्ट को भी रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे ने टेक्नीशियन ग्रेड 1 और ग्रेड 3 के लिए भर्ती परीक्षा कुल 14,298 रिक्त पदों के लिए आयोजित की थी।
कहां मिलेगा रिजल्ट और कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?
बता दें कि आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 परीक्षा का परिणाम चेक करने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Active Noticeboard सेक्शन में सबसे ऊपर ही CEN 02/2024 (Technician) Result of CBT for Grade 1 and 3 Posts लिंक पर क्लिक करें।
यहां पर RRB Technician Result 2025 का PDF खुल जाएगा जिसे यहां से डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर चेक करें।
भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार इस पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
बता दें कि लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV), मेडिकल एग्जामिनेशन (ME) और अन्य चरणों से भी गुजरना होगा।