Saif told about the reaction of his sons after the attack | सैफ ने बताया हमले के बाद बेटों का रिएक्शन: तैमूर ने पूछा- क्या आप मरने वाले हो? जेह ने सेफ्टी के लिए दी प्लास्टिक तलवार
मनोरंजन

Saif told about the reaction of his sons after the attack | सैफ ने बताया हमले के बाद बेटों का रिएक्शन: तैमूर ने पूछा- क्या आप मरने वाले हो? जेह ने सेफ्टी के लिए दी प्लास्टिक तलवार

Spread the love


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अभिनेता सैफ अली खान ने हमले के बाद पहली बार एक इंटरव्यू में घटना वाली रात को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन पर हुए हमले के बाद उनकी फैमिली का रिएक्शन कैसा था। कैसे हमले के बाद से करीना और तैमूर उनकी सेफ्टी को लेकर परेशान हैं।

जेह ने सेफ्टी के लिए दिया प्लास्टिक का तलवार

दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सैफ बताते हैं- ‘बच्चे ठीक हैं, भगवान का शुक्र है। जेह ने मुझे एक प्लास्टिक की तलवार दी है और कहा, अगली बार जब चोर आए तो इसे अपने बिस्तर के पास रखना। उसने ये भी कहा गीता (नैनी) ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे। तैमूर मेरी सिक्योरिटी को लेकर थोड़ा परेशान रहता है। सारा बहुत इमोशनल थीं और इब्राहिम आमतौर पर जितने इमोशनल होते हैं, उससे कहीं ज्यादा इमोशनल थे। हमले के बाद से वो मेरे साथ काफी समय बिता रहे थे।’

सैफ जल्द ही फिल्म 'ज्वेल थीफ' में दिखेंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

सैफ जल्द ही फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में दिखेंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

जब तैमूर ने पूछा कि क्या आप मरने वाले हो?

घटना वाली रात को याद करते हुए सैफ बताते हैं कि उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था। वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बिल्डिंग के नीचे आए और अस्पताल जाने के लिए कैब या ऑटो तलाशने लगे। तब उनकी पत्नी करीना ने उनसे कहा तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाऊंगी। वो बेचैन थीं। मैंने उन्हें देखकर कहा कि ‘मैं ठीक हूं। मैं मरने वाला नहीं हूं।’ तभी तैमूर ने मुझसे पूछा ‘क्या आप मरने वाले हो?’ मैंने कहा, नहीं।

तैमूर ने कहा हमलावर को माफ कर देना चाहिए

सैफ ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि तैमूर ने उनसे कहा कि उन्हें हमलावर को माफ कर देना चाहिए। एक्टर कहते हैं कि शुरू में उन्हें उस आदमी के लिए बुरा लगा लेकिन जब एहसास हुआ कि हमलावर ने गुस्से में आकर उन पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई। फिर उन्होंने उसके लिए बुरा महसूस करना बंद कर दिया।

बता दें कि 16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर उनके घर में हमला हुआ था। उस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर फिलहाल ठीक हैं और काम पर वापस लौट गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *