salman khan and sooraj barjatya next project on cards filmmaker gives update | सलमान फिर दिखेंगे अपने आइकॉनिक अवतार प्रेम में: फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या बोले- इस बार प्रेम का किरदार होगा ज्याद मैच्योर, स्क्रिप्ट पर काम जारी
मनोरंजन

salman khan and sooraj barjatya next project on cards filmmaker gives update | सलमान फिर दिखेंगे अपने आइकॉनिक अवतार प्रेम में: फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या बोले- इस बार प्रेम का किरदार होगा ज्याद मैच्योर, स्क्रिप्ट पर काम जारी

Spread the love


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह जल्द ही सलमान खान के साथ एक बार फिर काम करेंगे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह सलमान को एक बार फिर प्रेम के रूप में दर्शकों के सामने लाएंगे, लेकिन इस बार उनके किरदार में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में सूरज बड़जात्या ने बताया कि वे सलमान खान के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट जरूर बनेगा, लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगेगा।

सूरज बड़जात्या ने आगे कहा, ‘अब हमें यह मानना होगा कि मेरी और सलमान दोनों की उम्र हो चुकी है। ऐसे में मुझे अब एक नया प्रेम बनाना होगा। इस बार हमारा प्रेम और भी ज्यादा मैच्योर होगा।

प्रेम नाम बन गया था सलमान की पहचान

सलमान की छवि आज फैंस के बीच दबंग, भाईजान, टाइगर और सुल्तान के रूप में जानी जाती है, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनकी पहचान ‘प्रेम’ नाम से थी। अपने तीन दशक लंबे करियर में सलमान ने 85 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 15 फिल्मों में उनका स्क्रीन नेम ‘प्रेम’ रहा। यह सफर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से शुरू हुआ था।

1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के साथ ही सलमान खान ने बतौर हीरो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह सूरज की ही फिल्मों ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी नजर आए थे। इन सभी फिल्मों में उनका नाम प्रेम ही था।

सूरज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया डेब्यू

बता दें, सूरज बड़जात्या ने वेब सीरीज ‘ बड़ा नाम करेंगे’ से ओटीटी में डेब्यू किया है। यह एक साधारण लड़के-लड़की की कहानी है, जो शहर में आकर अपनी पहचान बनाता है। यह सीरीज सोनी लिव पर 7 फरवरी को स्ट्रीम होगी। यह एक शुद्ध प्रेम कहानी है जिसमें आपको सूरज बड़जात्या के निर्देशन की झलक मिलेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *