Salman Khan’s adopted sister met with an accident | सलमान खान की मुंहबोली बहन का एक्सीडेंट: श्वेता रोहिरा का एक हाथ-पैर फ्रैक्टर, होंठ पर भी चोट; एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ हैं
मनोरंजन

Salman Khan’s adopted sister met with an accident | सलमान खान की मुंहबोली बहन का एक्सीडेंट: श्वेता रोहिरा का एक हाथ-पैर फ्रैक्टर, होंठ पर भी चोट; एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ हैं

Spread the love


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान की मुंहबोली बहन और एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा का 29 जनवरी को एक्सीडेंट हुआ है। श्वेता का एक हाथ और पैर फ्रैक्चर है। हादसे में उनका होंठ भी कट गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही लंबा कैप्शन लिखकर बताया कि हादसे वाले दिन क्या हुआ था।

श्वेता रोहिरा परिणीति, दैट्स माई गर्ल और फिल्मी चिक जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। उन्होंने कई ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी की है।

पोस्ट की एक्सीडेंट की तस्वीरें

श्वेता ने एक्सीडेंट की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक्सीडेंट की तस्वीरों को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं। फोटोज में वे हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं, श्वेता के पैर पर प्लास्टर बंधा नजर आ रहा है, हाथ में सपोर्ट है और होंठ पर पट्टियां लगी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने एक सेल्फी भी पोस्ट की है, जिसमें उनके होंठ पर लगी चोट दिखाई दे रही है।

‘मेरी कोई गलती न होने के बावजूद मैं हॉस्पिटल में हूं’

श्वेता ने फोटोज के साथ नोट में लिखा- ‘लाइफ सरप्राइज से भरी हुई है, है न? एक पल, आप कल हो न हो गुनगुना रहे हैं और अपने दिन की प्लानिंग कर रहे हैं। अगले ही पल, लाइफ ये कहती है कि मेरी चाय पकड़ो और आपके लिए एक बाइक भेज देता है। मेरी कोई गलती न होने के बावजूद, मैंने खुद को चलने की जगह उड़ते हुए पाया और जबरदस्ती आराम करने की हालत में आ पहुंची।’

डिस्ट्रक्शन से ही कंस्ट्रक्शन होता है- श्वेता

उन्होंने आगे लिखा- टूटी हुई हड्डियां, चोटें और बेड पर इतने घंटे रहना। ये मेरी टू डू लिस्ट में नहीं था। बस मैं चाहती थी कि मैं अपने खुद के मिनी-सोप ओपेरा में एक्टिंग करूं, जिसमें अस्पताल का ड्रामा भी हो। सच तो यह है कि कभी-कभी लाइफ हमें पूरी तरह तोड़ देती है, लेकिन इन सब के कारण हम काफी स्ट्रॉन्ग हो जाते हैं। आखिरकार, डिस्ट्रक्शन से ही कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होता है। मुझे पता है कि ये सिर्फ एक चैप्टर है, पूरी कहानी नहीं है।’

श्वेता ने आगे लिखा- मैं यहां हॉस्पिटल में विश्वास के साथ जी रही हूं कि ये टाइम भी बीत जाएगा। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन फिल्मों में कहा जाता है न ‘पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त।’

दर्द टेंपरेरी होता है- श्वेता

उन्होंने लिखा- मुश्किल दौर से गुजरने वाले हर व्यक्ति को याद रखना चाहिए कि उस वक्त के सामने सरेंडर कर दें। दर्द टेंपरेरी होता है। मैं इस अस्पताल के बिस्तर पर हम्प्टी-डम्प्टी की तरह दिख सकती हूं, लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं और मजबूत होकर वापस आऊंगी।

लोगों ने श्वेता से खुद का ख्याल रखने को कहा

सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है। लोगों ने कमेंट कर कहा कि वे अपना ख्याल रखें, भगवान जल्द ही सबकुछ अच्छा करेंगे।

पुलकित सम्राट से 2014 में हुई थी शादी, 2015 में तलाक

3 नवंबर 2014 में श्वेता ने पुलकित सम्राट से शादी की थी। शादी के एक साल बाद साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। श्वेता ने अबतक दूसरी शादी नहीं की लेकिन पुलकित ने साल 2024 में एक्ट्रेस कृति खरबंदा से शादी की है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *