Samay Raina had said- my aim is to entertain people | समय रैना बोले थे- लोगों को एंटरटेन करना मेरा मकसद: जैसा मजाक करता हूं, वैसा हूं नहीं; चुटकुलों का कोई और मतलब नहीं होता
मनोरंजन

Samay Raina had said- my aim is to entertain people | समय रैना बोले थे- लोगों को एंटरटेन करना मेरा मकसद: जैसा मजाक करता हूं, वैसा हूं नहीं; चुटकुलों का कोई और मतलब नहीं होता

Spread the love


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई अश्लील टिप्पणी के चलते समय रैन विवादों से घिरे हैं। इसी बीच समय का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे लोगों को सिर्फ एंटरटेन करने के लिए इस तरह का मजाक करते हैं।

उन्होंने कहा था, ‘मैं आज दिल से एक बात कहना चाहता हूं। मैंने पिछले एक घंटे में जिस तरह की बातें कही हैं, मैं उस तरह का आदमी बिल्कुल नहीं हूं।’

इस जवाब पर जब एक कंटेस्टेंट ने कहा कि समय कवरअप करने के लिए ऐसा बोल रहे हैं तो कॉमेडियन ने कहा- यह कोई कवरअप नहीं है। मैं आपको कुछ बताने की कोशिश कर रहा हूं। हम आप सभी को हंसाने के लिए चुटकुले लिखते हैं, लेकिन इन सबका कोई दूसरा मतलब नहीं है। यह एक गेम है और ये चीट कोड है।

समय ने कहा था- लोग हंसते हैं और हम पैसा कमाते हैं

एक पुराने चुटकुले के हवाले से समय ने कहा था, ‘हम बकवास लिखते हैं। जैसे कि मेरा नाना जिंदा है। हम जानते हैं कि यह मजाक आपके लिए काम करता है। आप अच्छा समय बिताते हैं और हम पैसा कमाते हैं।’

समय रैन फिलहाल अपने स्टैंड-अप शो समय रैना अनफिल्टर्ड के लिए कनाडा टूर पर हैं। हाल ही में उन्होंने कनाडा के एडमॉन्टन में मायर होरोविट्ज थिएटर में परफॉर्मेंस दी।

समय ने कहा था- मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था

हाल ही पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में समय रैना को साइबर पुलिस ने समन भेजा था। साइबर पुलिस ने उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करने की परमिशन देने से भी इनकार कर दिया था।

विवाद बढ़ जाने के बाद समय ने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू।

………………………………………..

समय रैना से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर समय रैना की सफाई:कहा- मैंने यूट्यूब से शो के सारे वीडियो हटाए, मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था

कॉमेडियन समय रैना ने अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद में सफाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दावा किया कि उन्होंने अपने शो के सारे वीडियोज यूट्यूब से हटा दिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था। पढ़े पूरी खबर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *