स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की क्लर्क भर्ती 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा देने वाले कैंडिडेट इन दिनों रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह परीक्षा 22 फरवरी से लेकर 1 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थी। प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। अगले कुछ दिनों में रिजल्ट की घोषणा होने वाली है क्योंकि इसी भर्ती की मेन्स परीक्षा 10 अप्रैल को आयोजित की जाएगी जिसके एडमिट कार्ड भी बहुत जल्द जारी होंगे।
मेन्स के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
एसबीआई की ओर से मेन्स की संभावित तारीख बताई गई है और वह 10 अप्रैल है। ऐसे में प्रीलिम्स का रिजल्ट 1 अप्रैल से पहले जारी होने की पूरी संभावना है। 5 अप्रैल के आसपास मेन्स के एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं और 10 अप्रैल को मेन्स परीक्षा आयोजित की जा सकती है। बता दें कि प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स में बैठेंगे।
इस वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
बता दें कि एसबीआई की इस भर्ती में जूनियर एसोसिएट पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परिणामों और एडमिट कार्ड की उपलब्धता के बारे में अपडेट के लिए नियमित रूप से एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करते रहें। इसी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा और मेन्स का एडमिट कार्ड भी यहीं आएगा।
SBI Clerk Prelims Result 2025: How to Check?
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन में Sbi clerk Result 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां मांगे गए क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।