Shahid Kapoors Farzi 2 Shooting Starts March 2026
मनोरंजन

Shahid Kapoors Farzi 2 Shooting Starts March 2026

Spread the love


7 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली वेब सीरीज फर्जी 2 और फिल्म कॉकटेल 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया। हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने दोनों प्रोजेक्ट्स पर बात की और अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की।

शाहिद कपूर ने बताया कि फर्जी 2 की शूटिंग मार्च 2026 से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनकी मुलाकात डायरेक्टर राज और डीके से हुई थी, जहां सीरीज के अगले सीजन को लेकर चर्चा हुई।

शाहिद के मुताबिक, पहले सीजन का एंड बेहद ड्रामेटिक मोड़ पर हुआ था, जिसके बाद कहानी को आगे बढ़ाने की कई संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह सीजन एक्टर के तौर पर उनके लिए ज्यादा चैलेंजिंग होने वाला है, क्योंकि उनके किरदार की ग्रोथ काफी हो चुकी है।

शहीद कपूर ने 2023 की वेब सीरीज फर्जी में संदीप कोहली उर्फ 'सनी' का मुख्य किरदार निभाया था।

शहीद कपूर ने 2023 की वेब सीरीज फर्जी में संदीप कोहली उर्फ ‘सनी’ का मुख्य किरदार निभाया था।

शाहिद ने यह भी कहा कि राज और डीके के साथ काम करना हमेशा एक शानदार अनुभव होता है और उन्होंने पहले सीजन में भी बेहतरीन काम किया था। फर्जी 2 में एक बार फिर शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, केके मेनन और राशि खन्ना नजर आएंगे। सीरीज के दूसरे पार्ट को 2026 के एंड तक अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है।

कॉकटेल 2 की शूटिंग लास्ट स्टेज में है: शाहिद

वहीं, कॉकटेल 2 को लेकर शाहिद ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लास्ट स्टेज में है और इसे इसी महीने के लास्ट तक पूरा कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर होमी अदजानिया के साथ काम करना उनके लिए बेहद मजेदार रहा। फिल्म में वह पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ काम कर रहे हैं, जबकि कृति सेनन के साथ उनकी पहले से अच्छी केमिस्ट्री है।

शाहिद ने कहा कि कॉकटेल 2 एक फ्रेश कहानी है, जिसमें नए करेक्टर्स और मजबूत म्यूजिक होगा। बता दें कि फिल्म के सितंबर 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *