18 घंटे पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसे एक्टर हैं, जो बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘यंता’ की लॉन्चिंग पर एक्टर ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान कमाल के मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग के दौरान जब उन्होंने प्रोड्यूसर- डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की कॉपी की, तो लगा कि विधु विनोद चोपड़ा आ गए। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने और क्या कहा? पढ़िए बातचीत के कुछ खास अंश…
म्यूजिक वीडियो ‘यंता’ में पहली बार आप डांस करते दिखाई दे रहे हैं। डांस को लेकर किस तरह की तैयारियां करनी पड़ी?
देखिए, मैं तो डांसर बिल्कुल भी नहीं हूं। गाने की शूटिंग से पहले कोरियोग्राफर अमित सियाल ने कुछ स्टेप्स सीखा दिए थे। जब सेट पर पहुंचा तो सब कुछ भूल गया। शूटिंग के समय कोरियोग्राफर और को-एक्टर और सिंगर रेणुका पंवार का सपोर्ट सिस्टम अच्छा था। मुझसे किसी तरह से डांस हो गया। यह पहला ऐसा मौका था जब शूटिंग के दौरान मैंने डांस को एन्जॉय किया। ‘यंता’ का मतलब ही मौज मस्ती होता है। इस म्यूजिक वीडियो में भी मौज मस्ती भरा डांस है।
बॉलीवुड में आप किसे अच्छा डांसर मानते हैं?
मेरी नजर में अमिताभ बच्चन और गोविंदा बहुत अच्छे डांसर हैं। इनके डांस की खासियात यह रही है कि ये लोग ऐसा डांस करते हैं, जिसे देखकर मैं भी डांस कर सकता हूं। बॉलीवुड में और भी अच्छे डांसर हैं, लेकिन उनके जैसा मैं डांस नहीं कर सकता, इसलिए उनमें मुझे कोई भी दिलचस्पी नहीं है।
बिजी समय में म्यूजिक वीडियो के लिए समय कैसे निकाल पाते हैं?
जब पहली बार मैंने ‘यंता’ का सॉन्ग सुना तो खुद को रोक ही नहीं पाया। यह बहुत ही रिदमिक सॉन्ग है। म्यूजिक को लोग लंबे समय तक याद रखते हैं। म्यूजिक को जितने करोड़ों व्यूज मिलते हैं। उतना लोग फिल्म नहीं देखते हैं।
पहले के बड़े स्टार्स को देखिए, तो उनको आगे बढ़ाने में म्यूजिक का बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन रहा है। देव आनंद और दिलीप कुमार साहब को जब याद करते हैं, तो उनकी फिल्मों से पहले उन पर फिल्माए गीत याद आते हैं।
देव आनंद और दिलीप कुमार पर फिल्माए गीत जब बजते थे, पता चला चलता था कि किस सिंगर ने आवाज दी होगी। आज की तारीख में आप की आवाज कौन सिंगर बन सकता है?
अब वक्त काफी बदल गया है। यह बदलाव शायद आज के म्यूजिशियन और सिंगर्स की वजह से हुआ है। आज इस बात पर लोगों का फोकस नहीं है कि किस स्टार्स पर किस सिंगर्स की आवाज फिट बैठ सकती है। आज सिंगर्स अपनी आवाज के लिए जाने जाते हैं। आप दिलजीत दोसांझ को ही देख लीजिए, वे अपनी आवाज के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी बहुत ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
अगर आपको गाने का मौका मिले तो गाएंगे?
मैं बहुत खराब सिंगर हूं। मैं बिल्कुल नहीं गा सकता। मैं कान का बहुत अच्छा हूं, अच्छे गाने सुनता हूं। मुझे हर तरह के गाने सुनने पसंद हैं। किसी की आवाज में अगर कशिश होती है, तो वह अपनी ओर मुझे खींच लेती है। वैसे तो सारे सिंगर एक सुर में ही होते हैं, लेकिन कुछेक की गायिकी में एक अलग तरह का फ्लेवर होता है।
आप ऐसे एक्टर हैं, जो बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर चुके हैं। उनसे जुड़े कुछ खास किस्से शेयर करें। शुरू आमिर खान से करते हैं?
मैंने आमिर खान के साथ पहली फिल्म ‘सरफरोश’ की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘पीपली लाइव’ प्रोड्यूस की थी। उस फिल्म का सब्जेक्ट बहुत ही आर्टिस्टिक था। उस समय वैसे सब्जेक्ट पर कोई हाथ नहीं लगाता, लेकिन आमिर साहब ने उस फिल्म को प्रोड्यूस की। वह हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी। उनकी सबसे खास बात यह है कि उन्हें स्क्रिप्ट की बहुत अच्छी सेंस है कि किस तरह की ऑडियन्स फिल्म को देखेगी।
शाहरुख और सलमान खान के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
शाहरुख खान साहब की खास बात यह है कि शूटिंग से पहले बहुत रिहर्सल करते हैं। वो बहुत ही मेहनती एक्टर हैं। सलमान भाई के साथ काम करके बहुत मजा आता है। वो समाने से अपना डायलॉग मुझे बोलने के लिए दे देते थे।
शाहरुख खान के साथ शूटिंग के दौरान का कोई खास किस्सा?
हम लोग गुजरात में फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग कर रहे थे। रात में हम लोग एक बार बैठे थे। वो विधु विनोद चोपड़ा की बहुत अच्छी नकल करते हैं। वो कमाल के मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। जब उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की नकल की ,मुझे लगा कि वे सामने से आ रहे हैं।