Shahrukh Khan will leave Mannat before May | मई के पहले मन्नत छोड़ेंगे शाहरुख खान: परिवार के साथ बांद्रा में किराये के घर में रहेंगे, एक महीने का किराया 24 लाख
मनोरंजन

Shahrukh Khan will leave Mannat before May | मई के पहले मन्नत छोड़ेंगे शाहरुख खान: परिवार के साथ बांद्रा में किराये के घर में रहेंगे, एक महीने का किराया 24 लाख

Spread the love


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान और उनकी फैमिली मन्नत को छोड़ने वाले हैं। शाहरुख अपनी फैमिली के साथ बांद्रा के एक लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे। पाली हिल बांद्रा के चार मंजिला लग्जरी अपार्टमेंट पूजा कासा का किराया हर महीने 24 लाख होगा। इस अपार्टमेंट में शाहरुख और उनका परिवार अगले 2 साल तक रहेगा। इस लग्जरी अपार्टमेंट को फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने बनाया है। इसका मालिकाना हक प्रोड्यूसर के बेटे जैकी भगनानी और बेटी दीपशिखा देशमुख के पास है।

पूजा कासा अपार्टमेंट के लिए शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज और वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी के बीच एग्रीमेंट साइन हुआ है। इस घर में शाहरुख और उनकी फैमिली के साथ उनकी सिक्योरिटी टीम और स्टाफ भी रहेंगे।

मन्नत में बड़े लेवल पर होना है बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई महीने से मन्नत में रेनोवेशन और एक्सटेंशन का काम शुरू होने वाला है। मन्नत में बड़े लेवल पर बदलाव किया जाना है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो साल से मन्नत में रेनोवेशन का काम होना था। इस घर में दो फ्लोर्स और बनने वाले हैं, जिसके लिए गौरी खान को महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से इजाजत भी मिल गई है। शाहरुख का ये आईकॉनिक बंगला ग्रेड-3 हेरिटेज स्टेट्स में आता है, जिसकी वजह से इसमें कोई भी बदलाव करने के लिए अदालत की परमिशन लेनी होती है।

एक्टर और उनकी वाइफ गौरी खान ने साल 2001 में ये बंगला खरीदा था। मन्नत पहले विला वियना के नाम से जाना जाता था।

एक्टर और उनकी वाइफ गौरी खान ने साल 2001 में ये बंगला खरीदा था। मन्नत पहले विला वियना के नाम से जाना जाता था।

एक्टर को को रिफंड के तौर पर मिल सकते हैं 9 करोड़ रुपए

एक महीने पहले ही शाहरुख खान के बंगले को लेकर एक खबर आई थी कि उन्हें सरकार से रिफंड के तौर पर 9 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। दरअसल, शाहरुख ने साल 2022 में एक याचिका दायर की थी कि उन्होंने बंगले की जमीन के लिए मुंबई उपनगरीय जिले के कलेक्टर को ज्यादा पैसे दिए हैं। दो साल बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर की याचिका को मंजूरी दी थी। अगर मंजूरी मिलती है तो शाहरुख खान को रिफंड के तौर पर लगभग 9 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।

शाहरुख खान और गौरी खान का बंगला मन्नत बैंड स्टैंड, बांद्रा में है। पहले इस जमीन का ऑनर कोई और था, बाद में उसने ये जमीन शाहरुख खान को बेच दी थी। 2 हजार 446 स्क्वायर मीटर में फैली प्रॉपर्टी को एक रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के जरिए शाहरुख और गौरी खान के नाम पर किया गया था। जमीन खरीदने के बाद शाहरुख खान और उनकी वाइफ ने राज्य सरकार की पॉलिसी का प्रॉफिट लेने का फैसला किया। ये पॉलिसी लीज पर दी गई प्रॉपर्टी को कम्पलीट ऑनरशिप में बदलने की परमिशन देती है। दोनों ने राज्य की नीति के अनुसार मार्च 2019 में कीमत का 25 परसेंट भुगतान किया, जो लगभग 27.50 करोड़ रुपए था।

शाहरुख ने गौरी के लिए खरीदा था ये आलीशान बंगला

शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी के लिए ये सपनों का घर खरीदा था। मुंबई के आर्किटेक्ट कैफ वकीह ने 6000 वर्ग फीट के इस बंगले को रेनोवेट किया था। शाहरुख की पत्नी गौरी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने 1920 की रॉयल थीम पर अपने घर को अंदर से सजाया। इसे संवारने के लिए शाहरुख ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे।

विला वियना खरीदने के बाद शाहरुख इस बंगले का नाम जन्नत रखना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने घर का नाम मन्नत रख दिया।

विला वियना खरीदने के बाद शाहरुख इस बंगले का नाम जन्नत रखना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने घर का नाम मन्नत रख दिया।

6 मंजिला मन्नत में शाहरुख खान का परिवार महज 2 मंजिलों में ही रहता है। बाकी की मंजिलों को ऑफिस, प्राइवेट बार, प्राइवेट थिएटर, स्विमिंग पूल, गेस्ट रूम, जिम, लाइब्रेरी, प्ले एरिया और पार्किंग जैसी अन्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मन्नत में पांच लग्जरी बेडरूम, मल्टीपल लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया हैं।इस बंगले का ढांचा 20वीं सदी के ग्रेड-3 हेरिटेज का है, जो हर तरफ से खुलता है। आसमान की ओर, पीछे की ओर और किनारे की ओर। मन्नत के हर फ्लोर से समुद्र का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *