Shashi Tharoor responds to allegations of ‘paid reviews’ | शशि थरूर ने पेड रिव्यू के आरोप पर दिया जवाब: कहा – मैं बिकाऊ नहीं हूं, आर्यन खान की वेब सीरीज की तारीफ की थी
मनोरंजन

Shashi Tharoor responds to allegations of ‘paid reviews’ | शशि थरूर ने पेड रिव्यू के आरोप पर दिया जवाब: कहा – मैं बिकाऊ नहीं हूं, आर्यन खान की वेब सीरीज की तारीफ की थी

Spread the love


49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की तारीफ की, तो सोशल मीडिया पर उन पर पेड रिव्यू देने का आरोप लगा। जिसके बाद इस पर नाराजगी जताते हुए थरूर ने कहा कि वो बिकाऊ नहीं हैं।

दरअसल, थरूर ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर इस सीरीज की तारीफ में एक लंबा पोस्ट लिखा था,

QuoteImage

मैं दो दिनों से जुकाम और खांसी से परेशान था, इसलिए अपनी कई मीटिंग्स कैंसिल कर दीं। मेरी टीम और मेरी बहन स्मिता थरूर ने मुझे समझाया कि कुछ देर कंप्यूटर से दूर रहो और नेटफ्लिक्स पर कोई सीरीज देख लो और सच कहूं तो, ये मेरे लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक रही, बिल्कुल ओटीटी गोल्ड। अभी-अभी मैंने आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” देखी है और मैं शब्दों में इसकी तारीफ नहीं कर पा रहा हूं। शुरू में थोड़ा वक्त लेती है, लेकिन फिर ये सीरीज पूरी तरह पकड़ लेती है। इसकी राइटिंग बहुत शार्प है और डायरेक्शन काफी बोल्ड है और इस सटायर की हिम्मत वही है जिसकी बॉलीवुड को जरूरत थी।

QuoteImage

थरूर ने आगे लिखा,

QuoteImage

ये एक शानदार, कई बार मजेदार, कभी-कभी इमोशनल और हमेशा सच्चाई दिखाने वाली सीरीज है, जो ग्लैमर के पीछे की दुनिया दिखाती है। इसमें हर सिनेमैटिक क्लिशे पर तेज और चतुर तंज कसे गए हैं। सीरीज में कई ऐसे इनसाइडर जोक्स हैं जो दर्शकों को एक्टिंग और पर्दे के पीछे की कहानी से जोड़ देते हैं। सात एपिसोड की ये सीरीज बताती है कि एक नया, दमदार स्टोरीटेलर आ चुका है।आर्यन खान, आपको सलाम, आपने वाकई में एक मास्टरपीस दिया है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ कमाल की है! शाहरुख खान, एक पिता से दूसरे पिता के लिए बस इतना कहना है, आपको अपने बेटे पर बहुत गर्व होना चाहिए!

QuoteImage

थरूर के रिव्यू के बाद कुछ यूजर्स ने उन पर पेड रिव्यू देने का आरोप लगाया।

एक यूजर ने लिखा, “शशि थरूर का नया साइड बिजनेस – पेड रिव्यू।”

इस पर शशि थरूर ने जवाब दिया, “मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे दोस्त। मैंने आज तक कभी किसी राय के बदले पैसे या कोई फायदा नहीं लिया।”

बता दें कि आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पिछले महीने 18 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, सहर बंबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी, मोना सिंह और गौतमी कपूर जैसे कलाकार नजर आए।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *