Shobhita returned to work a few months after marriage | शोभिता शादी के कुछ महीने बाद काम पर लौटीं: हैदराबाद में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं; 2024 में नागा चैतन्य से शादी की
मनोरंजन

Shobhita returned to work a few months after marriage | शोभिता शादी के कुछ महीने बाद काम पर लौटीं: हैदराबाद में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं; 2024 में नागा चैतन्य से शादी की

Spread the love


22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने दिसंबर 2024 को नागा चैतन्य से शादी की। एक्ट्रेस ने शादी के बाद काम से कुछ समय का ब्रेक लिया। हालांकि, अब वह काम पर वापस लौट आई हैं। उन्होंने हैदराबाद में अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है।

जल्द ही नई फिल्म में नजर आएंगी शोभिता

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शोभिता पिछले कुछ समय से हैदराबाद में शूटिंग कर रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस जिस फिल्म के लिए काम कर रही हैं उसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मेकर्स ने अब तक फिल्म के नाम को भी पब्लिक नहीं किया है। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

फिल्म के सेट से लुक लीक हुआ

फोटोज में शोभिता काफी सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस फोटो में ब्लैक और ब्राउन कलर का सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। जिसे देखने के बाद फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वह फिल्म में डी-ग्लैमराइज्ड किरदार निभा सकती हैं।

शोभिता धुलिपाला हैदराबाद में फिल्म के सेट पर नजर आईं।

शोभिता धुलिपाला हैदराबाद में फिल्म के सेट पर नजर आईं।

एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है

पिछले कुछ साल में शोभिता कई फिल्मों में नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने ‘मेड इन हेवन’, ‘द नाइट मैनेजर’, ‘गुडाचारी’, ‘मेजर’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन’ फ्रैंचाइजी में शानदार भूमिका निभाई है।

शोभिता ने साल 2013 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतकर अपने करियर की शुरुआत की थी।

शोभिता ने साल 2013 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतकर अपने करियर की शुरुआत की थी।

साल 2024 में किया हॉलीवुड डेब्यू

शोभिता को आखिरी बार अप्रैल 2024 में फिल्म मंकी मैन में देखा गया था। यह फिल्म डायरेक्टर देव पटेल के साथ उनकी हॉलीवुड डेब्यू थी।

2024 में नागा चैतन्य से शादी की

बता दें, शोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य से 4 दिसंबर, 2024 को शादी की थी। यह शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई थी। शादी में परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। इस शादी में शोभिता ने पारंपरिक साड़ी पहनी थी और नागा चैतन्य ने अपने दादाजी का पांचा पहना था।

शोभिता ने 4 दिसंबर, 2024 को नागा चैतन्य से शादी की थी। एक्टर की यह दूसरी शादी है।

शोभिता ने 4 दिसंबर, 2024 को नागा चैतन्य से शादी की थी। एक्टर की यह दूसरी शादी है।

इसी साल अगस्त में कपल ने की थी सगाई

इसी साल अगस्त में शोभिता ने नागा से सगाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की प्राइवेट सेरेमनी नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन के घर पर हुई थी। नागार्जुन का घर हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में स्थित है। सगाई की तस्वीरें भी नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *