Siddharth Anands White Indias Pride Story, Peace Message Film
मनोरंजन

Siddharth Anands White Indias Pride Story, Peace Message Film

Spread the love


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ने 20 जनवरी को मुंबई में आर्ट ऑफ लिविंग के गुरुदेव श्री श्री रविशंकर से गहन चिंतन भरी मुलाकात की। निर्माता महावीर जैन संग ये बैठक उनकी नई अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर ‘व्हाइट’ पर केंद्रित रही, जिसे कोलंबिया के 52 साल के गृहयुद्ध-अहिंसा की सच्ची कहानी से प्रेरणा मिली है।

इस मौके पर सिद्धार्थ आनंद ने कहा- व्हाइट कई मायनों में भारत की गौरवगाथा है। आज दुनिया बंटी हुई है, ये फिल्म बताएगी कि भारतीय मूल्य-दर्शन कैसे शांति का रास्ता दिखा सकते हैं।” गुरुदेव की मौजूदगी को “आत्मिक शक्ति” बताते हुए बोले, “उनके साथ बैठना संतुलन देता है। व्हाइट भी यही शांति का संदेश देगी।”

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विक्रांत मैसी और एक अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की टीम से सजी व्हाइट कोलंबिया में 52 वर्षों तक चले गृह संघर्ष और उसके अहिंसा व शांति के माध्यम से ऐतिहासिक समाधान की सच्ची कहानी से प्रेरित है। इस फिल्म को मोंटू बस्सी ने निर्देशित किया है।

कोलंबिया और भारत में गहन शूटिंग शेड्यूल पूरे करने के बाद व्हाइट को एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म माना जा रहा है, जो वैश्विक दर्शकों के सामने भारत के दार्शनिक नेतृत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेगी। यह फिल्म अंग्रेजी और स्पैनिश भाषा में बन रही है और इसी साल रिलीज होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *