Singer Abhijeet Bhattacharya got angry on Ranbir Kapoor | रणबीर कपूर पर भड़के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य: कहा- ऐसे बंदे को बुलाया जो गोमांस खाता है, फिर आप कहते हैं गाय हमारी माता है
मनोरंजन

Singer Abhijeet Bhattacharya got angry on Ranbir Kapoor | रणबीर कपूर पर भड़के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य: कहा- ऐसे बंदे को बुलाया जो गोमांस खाता है, फिर आप कहते हैं गाय हमारी माता है

Spread the love


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों अपने एक इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में हैं। इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान से मतभेद, देशभक्ति, राजनीति और हिंदुत्व पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने रणबीर कपूर पर भी निशाना साधा है। अभिजीत का कहना है कि राजनीति के चलते ऐसे कलाकारों को भी राम मंदिर के उद्घाटन में बुलाया गया जो गोमांस खाते हैं।

हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, राम मंदिर में जितने भी लोग गए उसमें एक भी नेशनलिस्ट नहीं था, चाहे कोई बड़ा सिंगर हो या भजन गाने वाला हो। कोई पाकिस्तान के साथ कोलेबोरेशन करके शो कर रहे हैं, आतंकवादी हमले हो रहे हैं, ऊरी अटैक हो रहा है, लेकिन ये लोग कभी पाकिस्तान का खंडन नहीं करते। राम मंदिर, अयोध्या में ऐसे बहुत से लोग गए थे। ऐसे बहुत लोग गए, जिनकी वाइफ आपको गाली देती हैं और नायक ने कभी पाकिस्तान के खिलाफ बात ही नहीं की। ऐसे बंदे को बुलाया जो गोमांस खाता है और आप कहते हो गाय हमारी माता है।

आगे सिंगर ने कहा, पॉलिटिक्स बहुत अजीब सी चीज है। मैं कभी राजनीति में नहीं जा सकता। ये वन लाइन है कि गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं। हिंदुस्तान हमारे बाप का है, हमारे बाप के बाप के बाप का है।

बातचीत के दौरान सिंगर ने ये भी बताया है कि एक बार उनसे अंडरवर्ल्ड ने एक्सटोर्शन मनी की मांग की थी। अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने उनसे 60 लाख मांगे थे, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे। ऐसे में पैसे कम करवाने के लिए अभिजीत कॉल पर बाथरूम में पत्नी से छिपकर डॉन की गर्लफ्रेंड को गाना सुनाता थे।

बताते चलें कि अभिजीत भट्टाचार्य एक जमाने में काफी मशहूर थे। उन्होंने शोला और शबनम, डर, राजा बाबू, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कूली नंबर वन, कृष्णा, दस्तक, बादशाह, जोश, यस बॉस जैसी सैकड़ों फिल्मों के गानों को आवाज दी है। उन्हें यस बॉस के गाने मैं कोई ऐसा गीत गाऊं के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर भी दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *