Sonbhadra : किशोरी की खरीद-फरोस्त मामले में कांग्रेस नेता समेत सात गिरफ्तार, पुलिस तफ्तीश में जुटी
होम

Sonbhadra : किशोरी की खरीद-फरोस्त मामले में कांग्रेस नेता समेत सात गिरफ्तार, पुलिस तफ्तीश में जुटी

Spread the love


Seven people including a Congress leader arrested in the case of buying and selling of a teenager police enga

किशोरी की खरीद फरोख्त में पकड़े गए आरोपी
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी की खरीद-फरोस्त करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए राजस्थान के दो व्यक्ति समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें कांग्रेस नेता एवं उनकी पत्नी भी शामिल हैं।

Trending Videos

बताया जा रहा है कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी बीते 28 नवंबर की रात में करीब दस बजे संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने दस दिसंबर को केस दर्ज किया था। जांच के दौरान सामने आया कि क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने किशोरी को राजस्थान में बेच दिया है।

मामले में पुलिस ने रविवार को रामपुर बरकोनिया के पटना निवासी संदीप जायसवाल (22), सिलथम निवासी अंकित पांडेय उर्फ सोनू (26), सच्चिदानंद पांडेय (55), कांशीराम आवास रॉबर्ट्सगंज निवासी नामवर कुशवाहा (55) और उनकी पत्नी विमला देवी (50) को गिरफ्तार किया है।

वहीं रुपये देकर किशोरी को खरीदने वाले राजस्थान के रामपुर जोडा बस्ती निवासी विक्रम चन्द्र सैनी और रलावता निवासी कमलेश जाट (50) को भी गिरफ्तार किया है। संदीप जायसवाल के कब्जे से लड़की को बेचने के 30 हजार और विमला देवी के कब्जे से 34 हजार बरामद हुए। पुलिस टीम में एसआई मोहन सिंह, हेड कांस्टेबल धनंजय राय, विवेक यादव, अनुराग वर्मा, साधना पांडेय, सुनैना गोंड शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *