sonu nigam says ar rahman not very trained singer he wouldn’t call himself great singer | रहमान को बेहतर सिंगर नहीं मानते सोनू निगम: बोले- उनका सुर अच्छा, म्यूजिक कंपोजर महान, लेकिन गायकी कुछ खास नहीं
मनोरंजन

sonu nigam says ar rahman not very trained singer he wouldn’t call himself great singer | रहमान को बेहतर सिंगर नहीं मानते सोनू निगम: बोले- उनका सुर अच्छा, म्यूजिक कंपोजर महान, लेकिन गायकी कुछ खास नहीं

Spread the love


31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर सोनू निगम हमेशा अपनी बेबाकी के लिए चर्चा में रहते हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एआर रहमान की आवाज का स्वर बहुत अच्छा है, लेकिन वह एक महान गायक नहीं हैं। इसके अलावा, सोनू ने हाल ही में कुछ सिंगर्स को पद्म पुरस्कार ना मिलने पर भी सवाल उठाए थे।

एआर रहमान एक महान सिंगर नहीं- सोनू

02 इंडिया से बातचीत में सोनू निगम से पूछा गया कि एक सिंगर के रूप में आप एआर रहमान को कैसे देखते हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि एआर रहमान प्रशिक्षित गायक नहीं हैं। उनके सुर अच्छे हैं, वो खुद भी कभी अपने आप को महान गायक नहीं कहेंगे, तो इस बारे में हम क्या ही कह सकते हैं। वह एक महान संगीतकार जरूर हैं और इस वजह से हमेशा सुर में रहते हैं। संगीत से जुड़े लोगों के लिए सुर में होना जरूरी है। अगर कोई सुर में ही नहीं है तो उसकी आवाज का कोई मतलब नहीं होता है। उनकी आवाज भले ही अच्छी ना हो, लेकिन वह हमेशा सुर में रहते हैं, क्योंकि वह एआर रहमान हैं।’

सोनू ने फिल्म जोधा अकबर के साउंडट्रैक के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि कैसे रहमान ने उन्हें ‘इन लम्हों के दामन में’ गाने का एक छोटा सा हिस्सा बनाने का मौका दिया था। सोनू ने कहा कि रिकॉर्डिंग सेशन के दौरान रहमान ने उनसे पूछा कि वह गाने के एक खास हिस्से को कैसे पेश करेंगे। सोनू ने तुरंत उसे करके बताया, जो कि रहमान को भी काफी पसंद आया और उन्होंने उसे गाने में भी शामिल कर लिया।

इन गानों में कर चुके हैं साथ काम

बता दें, सिंगर सोनू निगम ने एआर रहमान के साथ सतरंगी रे, इश्क बिना और गुजारिश जैसे गानों पर काम किया है।

एक नजर सिंगर के कंट्रोवर्शियल बयान पर..

टी सीरीज पर लगाए संगीन आरोप

सोनू निगम ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद टी-सीरीज को म्यूजिक इंडस्ट्री का माफिया बताया था। सोनू ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा था कि वो इन्हें एक्सपोज करेंगे। इसके कैप्शन में सिंगर ने लिखा था, लातों के माफिया बातों से नहीं मानते। विवाद बढ़ने के बाद दिव्या खोसला पति भूषण कुमार के बचाव में आई थीं।

बाबरी मस्जिद पर दिया विवादित बयान

सोनू निगम में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बाबरी मस्जिद को गिराया जाना गलत बताया था। उन्होंने कहा कि बाबर ने मंदिर तोड़कर गलत किया लेकिन उसके सालों बाद दोबारा उस मस्जिद को तोड़ना काफी गलत है। सालों पहले किसी ने गलती कि तो अब इसे दोबारा तोड़ने का क्या फायदा।

काश मैं पाकिस्तानी सिंगर होता- सोनू

भारतीय सिंगर्स से गाना गाने के लिए पैसे लिए जाने पर आपत्ति उठाते हुए सोनू निगम ने पाकिस्तान को बेहतर बताया था। उन्होंने कहा था, हम पाकिस्तान से होते तो अच्छा रहता। भारतीय सिंगर्स से गाने के लिए पैसे लिए जाते हैं, लेकिन पाकिस्तानी सिंगर्स यहां गा सकते हैं। आतिफ असलम से नहीं कहते कि शो के लिए पैसे दो। राहत फतेह अली खान से नहीं कहा जाता कि आओ हमारे यहां गाना गाओ और पैसे हमें दो। भारत का ये बिजनेस उल्टा हो चुका है।

—————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

सोनू निगम ने पद्म पुरस्कार पर उठाया सवाल:बोले- किशोर कुमार को अब तक नहीं मिला अवॉर्ड, अलका, सुनिधि, श्रेया घोषाल भी इसकी हकदार

25 जनवरी को केंद्र सरकार ने पद्म अवॉर्ड्स विनर्स की घोषणा की। इसमें म्यूजिक की दुनिया के भी कई चेहरों का नाम शामिल है। गायक सोनू निगम ने अब इस पर सवाल उठाया है। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके अपनी नाराजगी जाहिर की है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *