Sonu Nigam Slams to IIFA 2025 Mere Dholna 3.0 Fans Outraged
शिक्षा

Sonu Nigam Slams to IIFA 2025 Mere Dholna 3.0 Fans Outraged

Spread the love


Sonu Nigam slams IIFA 2025: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूलभुलैया 3’ रिलीज हुई तो सबसे ज्यादा चर्चा सोनू निगम के गाने ‘मेरे ढोलना 3.0’ की हुई। जिस तरह से सोनू निगम ने कार्तिक के लिए ये गाना गाया उन्हें खूब प्यार मिला। हर जगह इसी गाने की चर्चा थी और सोशल मीडिया पर इस गाने पर खूब रील्स बनीं और कई इंफ्लुएंसर ने इस गाने के लिए सोनू निगम की तारीफ की। सोनू निगम को इस गाने के लिए इतना प्यार मिला कि वो अपना आभार जताते नहीं थक रहे थे। ऐसा लगा कि इस साल सारे अवॉर्ड्स सोनू निगम ले जाएंगे। मगर जब आईफा का नॉमिनेशन हुआ तो लोग हैरान रह गए। क्योंकि सोनू निगम के गाने मेरे ढोलना 3.0 को अवॉर्ड तो छोड़िए नॉमिनेशन तक नहीं मिला। अब सिंगर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके IIFA पर तंज कसा है।

अपना गाना ‘भोला भाला था सीधा साधा था’ लगाते हुए सोनू निगम ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें इस साल के नॉमिनीज़ थे। इस लिस्ट में अरिजीत सिंह, करण आहूजा, बादशाह, दिलजीत दोसांझ और जुबिन नौटियाल जैसे सिंगर्स का नाम था लेकिन सोनू निगम का नाम लिस्ट से गायब था। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में सोनू निगम ने लिखा, ”धन्यवाद IIFA… आखिरकार आप राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी के प्रति जवाबदेह थे। ? ”

क्या है मामला?

दरअसल दिसंबर में सोनू निगम ने राजस्थान के जयपुर में एक स्टेज शो किया था जिसमें राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा समेत कई नेता भी पहुंचे थे। मगर लाइव शो के दौरान ही सीएम वहां से उठकर चले गए। सोनू निगम को ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अपना गुस्सा निकाला है। सोनू निगम ने वीडियो में कहा, “नमस्ते, अभी मैं जयपुर में एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं, राइजिंग राजस्थान। बहुत सारे लोग आए थे और बहुत अच्छा शो था। यह प्रतिष्ठित शो था। दुनियाभर के कोने-कोने से लोग आए थे। सीएम साहब थे, यूथ मिनिस्टर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे। काफी लोग थे। अंधेरे में मैं सबको देख भी नहीं पाया, बहुत लोग थे।”

Bam Bam Bhole Song OUT: होली के रंग में डूबे सलमान खान, ‘सिकंदर’ से सामने आया दमदार गाना, मिस करने की ना करें भूल

सोनू निगम ने आगे लिखा, ”शो के बीच में मैंने देखा कि सीएम साहब और बाकी भी जो लोग थे वो सब उठकर चले गए । उनके जाते ही बाकी डेलीकेट्स थे वे भी चले गए। मेरा एक निवेदन है सारे पॉलिटिशियन से, अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे। वो भी क्या सोचते होंगे। ऐसा तो मैंने कभी देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्मेंस कर रहा है और वहां अगर प्रेसिडेंट बैठा हो और उठ के चला जाए वहां से। बोलकर जाएगा, इशारा करके जाएगा। मेरा आपसे निवेदन है कि अगर आपको उठकर जाना होता है ना तो आप आया मत करो या शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो। किसी भी आर्टिस्ट के परफॉर्मेंस के बीच से उठकर जाना ये बड़ी नाकद्रदानी है, ये सरस्वती अपमान है। जाना ही हो आपको तो परफॉर्मेंस के पहले ही चले जाया करो। थैंक्यू।”

जयपुर में हुआ था आईफा 2025

इस बार का आईफा अवॉर्ड समारोह जयपुर में हुआ था, जयपुर राजस्थान का शहर है और वहीं के सीएम को लेकर सोनू निगम ने पोस्ट किया था। ऐसे में सोनू का तंज इसी बात की ओर इशारा कर रहा है कि इसी वजह से इस बार उन्हें आईफा नॉमिनेशंस में जगह नहीं मिली।

किसे मिला आईफा 2025 में बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड

जहां बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को मिला वहीं बेस्ट मेल सिंगर का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल ने अपने नाम किया। जुबिन को ये अवॉर्ड यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए मिला। वहीं श्रेया को भूलभुलैया 3 के ही गाने ‘मेरे ढोलना’ के लिए ये अवॉर्ड मिला। इसी गाने के मेल वर्जन के लिए सोनू निगम को उम्मीद थी, मगर उन्हें नॉमिनेशन तक नहीं मिला।

VIDEO: क्या प्रेग्नेंट हैं शोएब मलिक की तीसरी बीवी? खाने की महक से सना जावेद को हुई दिक्कत तो लोग लगाने लगे कयास

सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन

सोनू निगम के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर सिंगर का सपोर्ट कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि सोनू निगम इस अवॉर्ड से कहीं ऊपर हैं और वो खुद एक अवॉर्ड हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ”आप खुद अवॉर्ड हो सर।” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”फेक अवॉर्ड्स ऑटोट्यून को मिलते हैं, आप इन अवॉर्ड्स से ऊपर हैं।” नॉमिनेशन की लिस्ट में बादशाह का नाम देखकर लोग मजाक भी बना रहे हैं। कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने कमेंट करते हुए लिखा, ”दादा ईमानदारी से आप इन अवॉर्ड्स से ऊपर हैं। हम सभी आपको प्यार करते हैं।” एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, ”ये अवॉर्ड सिर्फ एक साल के लिए होते हैं, आप ने जेनरेशन्स के दिल जीते हैं। वे आपको डिजर्व नहीं करते हैं।” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”सच कहूं तो आप उन सिंगर के साथ नॉमिनेट होना नहीं डिजर्व करते जिस लिस्ट में बादशाह और करण का नाम है। आपके गाने और लीगेसी उससे कहीं ज्यादा है। ये हंसने वाली बात है कि आईफा इन सालों में बदला नहीं। शर्म आनी चाहिए आईफा को।” एक यूजर ने लिखा, ”आप गॉड ऑफ म्यूजक हैं, आपको अवॉर्ड मिले या मिले इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप इस अवॉर्ड के स्तर से बहुत ऊपर हैं।” एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘मेरे ढोलना 3.0’ सिर्फ एक गाना नहीं है, ये म्यूजिक इंडस्ट्री का इमोशन है। ये आईफा से कहीं ज्यादा डिजर्व करता है। आईफा हार्ड वर्क और एफर्ट्स जस्टिफाई नहीं करता है जो सोनू निगम ने इस गाने में डाला है।”

‘हमें अलग होना है 25 लाख चाहिए’, शादी के 6 महीने में ही पति से अलग होंगी एक्ट्रेस अदिति शर्मा? वकील का खुलासा- ‘वहां पे मारा-मारी हो गई’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *