अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ फेम एक्ट्रेस सौंदर्या के निधन की चर्चा पिछले दिनों से काफी हो रही है। उनकी मौत की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं। इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब एक शिकायतकर्ता ने दावा किया कि एक्ट्रेस का निधन हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। इस मामले में एक्टर मोहन बाबू का नाम सामने आया। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि मोहन बाबू से सौंदर्या का जमीनी विवाद था। उनके निधन के 22 साल बाद साउथ एक्टर-फिल्म प्रोड्यूसर मोहन बाबू के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई। ऐसे में अब इस मामले पर एक्ट्रेस के पति जीएस रघु ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने इन अफवाहों का जवाब दिया है।
31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाने वाली एक्ट्रेस सौंदर्या के पति जीएस रघु ने मोहन बाबू पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। तेलुगु360 की मानें तो उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी किया है और इसमें लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से मोहन बाबू और सौंदर्या के संबंध में हैदराबाद में संपत्ति के बारे में एक झूठी खबर चल रही है, जो कि निराधार है। उन्होंने इसका खंडन किया और स्पष्ट करते हुए पुष्टि की कि मोहन बाबू ने उनकी पत्नी सौंदर्या से अवैध रूप से कोई संपत्ति अर्जित नहीं की है। रघु ने कहा कि जहां तक उनकी जानकारी है कि उनके साथ एक्ट्रेस का कभी कोई जमीन का लेनदेन नहीं हुआ है।
मोहन बाबू पर लगे आरोपों पर क्या बोले रघु?
दिवंगत एक्ट्रेस सौंदर्या के पति रघु ने आगे बताया कि उनके परिवार का मोहन बाबू के साथ अच्छा रिश्ता है। उन्होंने बताया कि मोहन बाबू को उन्हें जानते हुए 25 सालों से ज्यादा का वक्त हो चुका है। उनके बीच अच्छी दोस्ती है। रघु कहते हैं कि वो मोहन बाबू का सम्मान करते हैं क्योंकि उनके परिवार के साथ उन्होंने हमेशा से अच्छा संबंध बनाए रखा। उन्होंमे आगे सच बताते हुए कहा कि उनका इस मामले में और संपत्ति में कोई लेनदेन नहीं है। उन पर लगे जमीनी विवाद के आरोपों को उन्होंने झूठा बताया है। साथ ही गलत खबरें ना फैलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने विनती कि इसे सभी लोग यहीं पर खत्म कर दें।
बहरहाल, अगर मोहन बाबू के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अपनी फिल्म ‘कन्नप्पा’ की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने अभी तक इन खबरों को लेकर कुछ हीं कहा है।
22 साल पहले प्लेन क्रैश में गई थी सौंदर्या की जान
एक्ट्रेस सौंदर्या ने महज 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। मौत से एक साल पहले ही उनकी शादी जीएस रघु से हुई थी। उनकी मौत एक प्लेन क्रैश में हुई थी और उस समय वो प्रेग्नेंट थीं।