Starlink in India: देश की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों यानी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने एलन मस्क की सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी स्टारलिंक के समझौता किया है, जिसे देश के लिए इंटरनेट के लिहाज से एक बड़ी क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है। इस मुद्दे पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक रुख दिया है। उन्होंने स्टारलिंक के भारत में स्वागत करने की बात कही है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि स्टारलिंक, भारत में आपका स्वागत है! सुदूर क्षेत्र की रेलवे परियोजनाओं के लिए उपयोगी होगा। अब यह देखना अहम होगा कि कब मस्क की कंपनी को केंद्र से काम करने के लिए आधिकारिक तौर पर इजाजत कब मिलती है।
Airtel ने की थी Starlink से करार की घोषणा
बता दें कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने घोषणा की कि उसने भारत में स्टारलिंक की सेवाएं लाने के लिए एलोन मस्क के स्पेसएक्स के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने बताया है कि यह भारत के सबसे दूरदराज के ग्रामीण कोनों में समुदायों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य संस्थानों को जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा।
‘4G-5G के बाद अब सैट-जी’
इस मुद्दे पर भारती एयरटेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने कि कहा कि भारत में एयरटेल ग्राहकों को स्टारलिंक की पेशकश करने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह अगली पीढ़ी की उपग्रह कनेक्टिविटी के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि भविष्य में 4जी, 5जी और 6जी की तरह ही अब हमारे पास एक और तकनीक होगी, वह है सैट-जी।
जियो के सबसे पॉप्युलर प्लान कौन से हैं? हर दिन मिल रहा 2.5GB डेटा, 1 साल तक वैलिडिटी, JioTV फ्री
दूसरी ओर इस मुद्दे पर रिलायंस ग्रुप ने भी डिजिटल सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने बुधवार को स्टारलिंक के साथ अपने सौदे की घोषणा की है। रिलायंस जियो समूह के सीईओ मैथ्यू ओमन ने कहा था कि स्टारलिंक को भारत में लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ हमारा सहयोग हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है और सभी के लिए निर्बाध ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है।
उन्होंने कहा कि स्टारलिंक को जियो के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में एकीकृत करके, हम अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और इस एआई-संचालित युग में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की विश्वसनीयता और पहुंच को बढ़ा रहे हैं, जिससे देश भर के समुदायों और व्यवसायों को सशक्त बनाया जा रहा है। जियो और एयरटेल ने स्टारलिंक के साथ करार पर पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।