Tips for pet care during summer season
टेक्नोलॉजी

Tips for pet care during summer season

Spread the love


Pet Care Tips: देश के कई हिस्सों में गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस मौसम में इंसानों के साथ-साथ जानवरों की भी परेशानी बढ़ जाती है। दरअसल, गर्मी बढ़ते ही जानवरों में डिहाइड्रेशन सहित कई अन्य तरह की स्वास्थ्य समस्याएं  होने लगती है।
 
ऐसे में अगर आपके घर भी पेट डॉग है तो हम आपके लिए बदलते मौसम में कुत्तों का ख्याल करने की टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसको आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं। इस तरह से आपके कुत्ते हेल्दी और स्वस्थ बने रहेंगे।

पीने के लिए रखें साफ पानी

गर्मी के मौसम में जानवरों को अधिक प्यास लगती है। ऐसे में आप उनके पास पीने के लिए साफ और ठंडा पानी रखें। अगर अधिक गर्मी हो तो आप पानी में बर्फ को भी मिला सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान जरूर रखें कि पानी अधिक ठंडा न हो। अगर कुत्तों के साथ आप घर से बाहर जा रहे हैं तो पोर्टेबल वाटर बाउल साथ में जरूर लेकर जाएं। आप इस मौसम में उन्हें तरबूज, खीरा, दही जैसे पानी वाले फल भी खिला सकते हैं।

ठंडी और हवादार जगह का करें चयन

कुत्तों को रखने के लिए आप ठंडी और हवादार जगह का ही चयन करें। आप कुत्तों को पंखा या फिर एसी वाले जगह पर भी रख सकते हैं। आप उनके लिए कूलिंग मैट्स या फिर गीले तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गर्मी में डाइट का रखें ध्यान

गर्मी के मौसम में डाइट का ख्याल रखना सबसे जरूरी होता है। इस समय आप कुत्तों को हल्का और पौष्टिक खाना ही परोसें। गर्मी के मौसम में हैवी डाइट से बचना चाहिए। आप खाने में ठंडा और पानी वाले फूड का भी चयन कर सकते हैं। आप कुत्तों को ओवरफीडिंग न करें।  आगे पढ़िएः होली की मस्ती में पालतू जानवरों का ऐसे रखें ध्यान, सेफ्टी के लिए अपनाएं ये टिप्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *