Train Cancelled: जनवरी के पहले सप्ताह तक चार विशेष ट्रेनें निरस्त, आठ का मार्ग बदला
होम

Train Cancelled: जनवरी के पहले सप्ताह तक चार विशेष ट्रेनें निरस्त, आठ का मार्ग बदला

Spread the love


Four special trains cancelled till the first week of January

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूरे दिसंबर और जनवरी के अंतिम सप्ताह तक ट्रेन यात्रियों को दुश्वारियों से गुजरना होगा। 20 से 24 दिसंबर तक 14 ट्रेनों को निरस्त किए जाने के बाद रेलवे ने लखनऊ मंडल के बाराबंकी-जाफराबाद रेलखंड में मेगा ब्लॉक के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली चार विशेष ट्रेनों को 18 दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक निरस्त कर दिया है। आठ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इसके अलावा 18 ट्रेनों को दिसंबर के पहले सप्ताह ही कोहरे के कारण तीन माह के लिए निरस्त किया जा चुका है।

Trending Videos

ये ट्रेनें की गईं निरस्त 

बाराबंकी-जाफराबाद रेलखंड में मेगा ब्लॉक के कारण जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष 20 दिसंबर से सात जनवरी तक और अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन 18 दिसंबर से पांच जनवरी तक निरस्त कर दी गई है। जोधपुर से चलने वाली 04829 जोधपुर-गोरखपुर विशेष ट्रेन 19, 26 दिसंबर और दो जनवरी को व गोरखपुर से चलने वाली 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष ट्रेन 20, 27 दिसंबर व तीन जनवरी को निरस्त रहेगी। 

इनका मार्ग बदला 

15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को 20, 27 दिसंबर व तीन जनवरी को रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा। 14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो जनवरी को जाफराबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *