सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूरे दिसंबर और जनवरी के अंतिम सप्ताह तक ट्रेन यात्रियों को दुश्वारियों से गुजरना होगा। 20 से 24 दिसंबर तक 14 ट्रेनों को निरस्त किए जाने के बाद रेलवे ने लखनऊ मंडल के बाराबंकी-जाफराबाद रेलखंड में मेगा ब्लॉक के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली चार विशेष ट्रेनों को 18 दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक निरस्त कर दिया है। आठ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इसके अलावा 18 ट्रेनों को दिसंबर के पहले सप्ताह ही कोहरे के कारण तीन माह के लिए निरस्त किया जा चुका है।