Train Cancelled: जम्मूतवी में मेगा ब्लॉक… मार्च के पहले सप्ताह तक लंबी दूरी की 12 ट्रेनें निरस्त
होम

Train Cancelled: जम्मूतवी में मेगा ब्लॉक… मार्च के पहले सप्ताह तक लंबी दूरी की 12 ट्रेनें निरस्त

Spread the love


12 trains cancelled till first week of March due to mega block in Jammu Tawi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुर्नविकास के लिए मेगा ब्लॉक शनिवार से शुरू हो गया है। मार्च के पहले सप्ताह तक रहने वाले मेगा ब्लॉक के दौरान बरेली होते हुए गुजरने वाली 12 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया गया है। चार अन्य ट्रेनों का विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी स्टेशन के बीच नहीं किया जाएगा।

Trending Videos

ट्रेनों के निरस्तीकरण के साथ ही रेलवे ने यात्रियों को रिफंड करना शुरू कर दिया है। निरस्त की गईं ट्रेनों में वह ट्रेनें भी शामिल हैं जिनको कोहरे के कारण 28 फरवरी तक निरस्त किया गया था। इन ट्रेनों का संचालन एक मार्च से शुरू होना था, लेकिन ब्लॉक के कारण निरस्तीकरण बढ़ा दिया गया है। निरस्त की गईं सभी ट्रेनें लंबी दूरी की हैं। 12 ट्रेनों को निरस्त किए जाने के बाद बाकी ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ने लगा है। प्रयागराज महाकुंभ के कारण सभी ट्रेनें पहले से फुल चल रही हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *