tv actress Barkha Bisht Opens Up About Divorce indraneil Sengupta Single Parenting tv adda
ब्रेकिंग न्यूज़

tv actress Barkha Bisht Opens Up About Divorce indraneil Sengupta Single Parenting tv adda

Spread the love


TV Adda: एक्ट्रेस बरखा बिष्ट इन दिनों अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने अफेयर से लेकर शादी, तलाक और पति की बेवफाई, फर्स्ट हार्ट ब्रेक को लेकर चर्चा में हैं। बरखा बिष्ट कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं, उन्होंने अपने को-एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी की थी। मगर ये रिश्ता नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने तलाक और बच्चों के बारे में बात की। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या-क्या कहा?

करण सिंह ग्रोवर के साथ रिश्ते में थीं बरखा बिष्ट

बरखा ने बताया कि उन्होंने 23 साल की उम्र में करण सिंह ग्रोवर को डेट किया था। करण मुझसे दो साल छोटा था और वो बहुत दयालु था। वो अच्छा दिखता था और ये सब बातें मुझे पसंद आईं। दोनों अलग-अलग तरह के लोगों के बीच बड़े हो रहे थे और मुझसे 2 साल छोटे भी थे ये सब बातें हमारे बीच आईं और फिर सब खराब हो गया। वो काफी नटखट है। बरखा ने कहा ये पहली बार था जब मेरा हार्टब्रेक हुआ और बहुत तकलीफ हुई थी।

इंद्रनील से कैसे हुआ था बरखा को इश्क?

बरखा ने बताया टीवी शो ‘प्यार के दो नाम, एक राधा एक श्याम’ के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। 17 घंटे हम साथ काम करते थे और 14 घंटे हम रोमांटिक सीन कर रहे होते थे। यहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हुई थी। हम 8-9 महीने साथ काम करते थे, किसी और से मुलाकात ही नहीं हो पाती थी। वो अच्छा भी दिखता था, 6 पैक्स थे (हंसते हुए)।

Sikandar Box Office Collection Day 3: 100 करोड़ कमाने वाली ‘सिंकदर’ का बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को बुरा हाल, तीसरे दिन कमाई में आई गिरावट

पिता नहीं कराना चाहते थे इंद्रनील संग बरखा बिष्ट की शादी

बरखा ने कहा कि पापा चाहते थे मैं शादी करूं लेकिन इंद्रनील को लेकर वो श्योर नहीं थे। उन्हें डाउट था कि ये रिश्ता चलेगा या नहीं। लेकिन जब इंद्रनील से मुलाकात हुई तो पिता को वो पसंद आए। इंद्रनील मुझसे 5 सा बड़े थे और इमोशनली स्टेबल थे। मैं थोड़ी अलग थी और पापा को लगा कि ये मुझे संभाल लेगा। डेढ़ साल की मुलाकात में ही उनकी शादी हो गई।

तलाक नहीं लेना चाहती थीं बरखा बिष्ट

बरखा बिष्ट ने कहा कि उनके तलाक को 4 साल हो गए और मेरे पास इसका जवाब नहीं है कि हमारे बीच क्या गलत हो गया। हम दोनों 15 साल से साथ थे। मेरे पास वजह नहीं है कि हमारे बीच क्या गलत हुआ? कुछ उसने किया कुछ मैंने जो हर शादी में होती है, मगर इंद्रनीच की चॉइस थी शादी से बाहर जाना। हमारी शादी अच्छी थी मेरे बस में होता तो मैं शादी में रहना चाहती।

टेलीफोन बूथ से कपड़े की मिल तक, कम उम्र में कमाने लगे थे कपिल शर्मा, दर-दर की खाई ठोकरें, जानिए फर्श से अर्श का सफर

इंद्रनील को लगता था एक औरत उसे कंट्रोल कर रही

बरखा ने इस इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया कि इंद्रनील को वो कंट्रोलिंग लगती थी। जिस काम को मैं 10 मिनट में कर लूंगी वो उसे करने में 1 घंटा लगाएगा। मैं कुछ बोलूंगी तो कहेगा ये ज्यादा हो रहा। बरखा ने बताया कि दोनों के बीच पैरेंटिंग को लेकर भी बहस होती थी। वो बच्चे के साथ सख्त रहना चाहता था और मैं कहती थी मैं ऐसे सख्त नहीं रह सकती। फिर मैं मना करती तो बोलता कि तुम ही डिसइड कर लो। उसे लगता था औरत उसे कंट्रोल कर रही और उस पर हावी हो रही है।

इंद्रजीत ने दिया था बरखा बिष्ट को धोखा?

बरखा ने कहा कि मैं सोचती थी कि काश मैं ये करती तो हमारी शादी बच जाती, वो करती तो शादी बच जाती लेकिन जो होना होता है वो हो ही जाता है। बरखा ने बताया कि इंद्रनील उन्हें चीट कर रहे थे और ये जानते हुए भी दो साल उन्होंने शादी बचाने की कोशिश की। लोग उनसे कहते थे कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं जबकि मैं सक्षम हूं।

पहली फिल्म ने ही अजय देवगन को बना दिया था स्टार, रातों रात चमक गए थे किस्मत के सितारे

बेवफाई के बाद भी पति को माफ करना चाहती थीं बरखा

बरखा ने कहा कि पति ने उनके साथ चीटिंग की मगर वो इंद्रनील को माफ कर देती। बरखा ने कहा कि उनका परिवार था बच्चा था, साथ में 15 साल हो गए थे। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हमेशा बोलती थी मेरे साथ ऐसा हुआ तो मैं छोड़कर चली जाऊंगी लेकिन जब आपके साथ होता है तो चीजें बदल जाती हैं और मुझे इस बात की शर्म नहीं है कि मैं माफ कर देती। मगर इंद्रनील को अपनी गलती का एहसास नहीं था।

बेटी की जिंदगी से गायब हैं इंद्रनील

बरखा ने बताया कि 15 साल की शादी में 13 साल की बेटी भी है। मगर वो इंद्रनील के साथ को-पैरेंटिंग नहीं कर रही हैं बल्कि अकेले ही बेटी को पाल रही हैं। इंद्रनील बेटी मायरा की जिंदगी से गायब हैं। मुझे प्यार और ईमानदारी चाहिए थी रिश्ते में नहीं मिली। मैं बेटी को इतना प्यार देना चाहती हूं कि पिता की कमी न महसूस हो। बेटी कहती है कि उसे याद नहीं आती लेकिन मुझे नहीं पता ये सच है या नहीं। वो कई महीनों से अपने पापा से नहीं मिली है।

‘बाहुबली’ ही नहीं इन फिल्मों के सेट तैयार करने में भी खर्च हुए थे करोड़ों रुपये, ‘मुगल-ए-आजम’ और ‘कलंक’ का नाम शामिल

बंगाली एक्ट्रेस ईशा साहा संग जुड़ा था इंद्रनील का नाम

इंद्रनील का नाम बंगाली एक्ट्रेस ईशा साहा के साथ जुड़ा था, मगर जब बरखा ने अपने पति से इस बारे में बात करनी चाही तो उन्हें ठीक से जवाब नहीं मिला।

तलाक हुआ तो टूट गई थीं बरखा बिष्ट

बरखा बिष्ट ने बताया कि वो बचपन से ही शादी करना चाहती थीं, वो हमेशा सोचती थीं कि उनका एक बच्चा होगा, एक परिवार होगा। हमने स्ट्रॉन्ग फाउंडेशन बनाई लेकिन जब तलाक हुआ तो मैं टूट गई, मेरा इंसानियत से भरोसा उठ गया। औरत को धोखा बर्दाश्त नहीं होता और इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी।

मोनालिसा की आंखों में क्यों आए आंसू, टूटा हीरोइन बनने सपना? सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद वीडियो वायरल

बरखा के पापा ने बंद कर दी थी बातचीत

इसी इंटरव्यू में बरखा ने बताया कि उनके पिता आर्मी में थे और परिवार का दूर-दूर तक एक्टिंग इंडस्ट्री से लेना देना नहीं था। इसलिए वो अकेले मुंबई आईं, लेकिन जाते वक्त पिता उनसे नहीं मिले। हालांकि मां से वो टच में थीं। जब पहला शो मेन लीड के तौर पर मिला तब पिता ने बात की और वो मां के साथ मुंबई भी आए थे।

यहां देखें जनसत्ता का खास शो सिनेग्राम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *