uk board result 2025 released on 19th April students check result on school website this year download scorecard from direct link
ब्रेकिंग न्यूज़

uk board result 2025 released on 19th April students check result on school website this year download scorecard from direct link

Spread the love


उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को जारी करेगा। परिणाम की घोषणा बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट का एक लिंक आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर और जन्मतिथि) का इस्तेमाल करके रिजल्ट देख व उसे डाउनलोड कर पाएंगे।

33 प्रतिशत मार्क्स वाला स्टूडेंट होगा पास

जिन स्टूडेंट्स ने इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा दी है वह यह ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे और अगर ऐसा नहीं होता है तो उन छात्रों के पास सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने का विकल्प होगा। इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2,23,403 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है जिसमें से 1,13,690 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं और 1,09,713 कक्षा 12वीं के हैं।

UK Board Result 2025 Live Updates

इस बार रिजल्ट देखने के लिए की गई खास व्यवस्था

इस बार बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट देखने की एक खास व्यवस्था भी की है। दरअसल, इस बार परीक्षा परिणाम न केवल उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर बल्कि स्कूलों की वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे और ऐसा पहली बार होगा जब स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्कूल की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख पाएंगे। उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक हुई थीं।

पिछले साल यूके बोर्ड रिजल्ट कैसा रहा था?

2024 में उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में कुल 89.14 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे जबकि 12वीं में 82.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। कक्षा 10 के लिए, टॉपर प्रियांशी रावत थीं और कक्षा 12 के लिए, संयुक्त शीर्ष रैंक धारक पीयूष खोलिया और कंचन जोशी थे।





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *