UP: आठ महीने बाद कब्र से निकाला गया शव, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, कराई जाएगी डीएनए जांच, पढ़ें मामला
होम

UP: आठ महीने बाद कब्र से निकाला गया शव, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, कराई जाएगी डीएनए जांच, पढ़ें मामला

Spread the love


Body exhumed from grave after eight months case filed on courts order DNA test to be conducted

कब्र खोदकर शव निकालते ग्रामीण
– फोटो : amar ujala

विस्तार


हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र में पिछले अप्रैल माह में एक युवक की छत से गिरकर मौत हो जाने के मामले में फिर से नया मोड़ आ गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आठ माह बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम व डीएनए जांच के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के कुनेहटा चौकी के मुटनी गांव में अप्रैल 13/14 की रात अरविंद (23) पुत्र आशाराम की छत से गिरकर मौत हो गई थी।

Trending Videos

तब गांव के संभ्रांत लोगों ने सुलह समझौता कराकर बिना पोस्टमार्टम के शव को दफनवा दिया गया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद मृतक के पिता व भाई रिंकू ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी। तब तत्कालीन थाना प्रभारी राकेश सरोज ने मुकदमा नहीं लिखा था। इसके बाद पीड़ित भाई ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पिछले 10 अक्तूबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *