![UP: इंस्टाग्राम पर रील बन गई मुसीबत...किशोरी का घर से निकलना दुश्वार, अश्लील पोस्ट देख परिजन के भी उड़ गए होश Fake ID of a teenager girl created on Instagram vulgary post](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/03/girl_d539693822c4e0062b0ea18470d3da51.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट की गई। पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीड़िता की मां ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।