UP: इंस्टाग्राम पर रील बन गई मुसीबत…किशोरी का घर से निकलना दुश्वार, अश्लील पोस्ट देख परिजन के भी उड़ गए होश
होम

UP: इंस्टाग्राम पर रील बन गई मुसीबत…किशोरी का घर से निकलना दुश्वार, अश्लील पोस्ट देख परिजन के भी उड़ गए होश

Spread the love


Fake ID of a teenager girl created on Instagram vulgary post

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट की गई। पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीड़िता की मां ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

Trending Videos

किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री वर्ष 2023 से इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स बनाकर डालती है। उसके करीब 80 हजार से अधिक फॉलोअर हो चुके हैं। 26 नवंबर 2024 को किसी ने पुत्री के नाम की फर्जी आईडी बना ली। 

अगले दिन उन्हें परिवार के ही एक युवक ने फोन कर इस बारे में जानकारी दी। जब उन्होंने अपनी असली आईडी से फर्जी आईडी बनाने वाले को कॉल किया तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। फर्जी आईडी बनाने वाले ने अश्लील पोस्ट भी की है।

जब वह कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने के लिए गईं तो वहां पर कोई सुनवाई नहीं हई। इसके बाद न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। न्यायालय ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। बुधवार को मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *