आरोपी दुल्हन ज्योति और गिरोह के अन्य साथी
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बुंदेलखंड और कानपुर के आसपास के जिलों में शादी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने गिरोह में शामिल दो महिलाओं समेत चार को पकड़ लिया। गिरोह नोटरी के माध्यम से शादी कराते थे और रुपये और जेवर लेकर चंपत हो जाते थे। गिरोह में शामिल जालौन की युवती दुल्हन बनती थी।
देहात कोतवाली के जमालपुर गांव निवासी शंकर उपाध्याय ने कोतवाली में तहरीर दी,। बताया कि शादी कराने के नाम पर उससे ठगी की जा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो मामला सच निकला। रविवार को महोखर गांव चौराहे से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।