
दूल्हा को समझाती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मैनपुरी के किशनी के कस्बा स्थित एक मैरिज होम में धूमधाम से बरात और फिर जयमाला का कार्यक्रम हुआ। जब दूल्हा दुल्हन खाना खाने के लिए बैठे, तभी किसी ने दूल्हे को दोस्तों को हटा दिया। इसी बात से दूल्हा नाराज होकर मैरिज होम से गायब हो गया। परिजन और रिश्तेदारों ने तलाश किया, काफी देर समझाने के बाद वह माना। जिसके बाद वैवाहिक रस्में संपन्न हो सकीं।