UP : डॉ. प्रवीण तोगड़िया बोले- आंखें टेढ़ी करने की नौबत आई तो मिट जाएगा बांग्लादेश, भारत सरकार से उम्मीद
होम

UP : डॉ. प्रवीण तोगड़िया बोले- आंखें टेढ़ी करने की नौबत आई तो मिट जाएगा बांग्लादेश, भारत सरकार से उम्मीद

Spread the love


Dr. Praveen Togadia said If the time comes to squint our eyes, Bangladesh will be wiped out

कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ. प्रवीण तोगड़िया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार बंद न हुआ तो जो हाल पाकिस्तान का हुआ था, वही बांग्लादेश का होगा। अगर आंखें टेढ़ी करने की नौबत आई तो बांग्लादेश का नाम मिट जाएगा। यह बात अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कही। वह शुक्रवार रात नवाबगंज ब्लाक क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रहने वाले संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के आवास पर बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।

Trending Videos

मीडिया से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति चिंताजनक है। केंद्र सरकार कड़े कदम उठाकर बांग्लादेश की सरकार को हिंदुओं की रक्षा के लिए बाध्य करे। जैसे इजरायल दुनिया भर में यहूदियों की चिंता व रक्षा करता है, वैसे ही उम्मीद भारत सरकार से है। यहां उन्होंने संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित किया। कहा कि देश का हिंदू खतरे में है। इसलिए उन्हें एकजुट करो। सप्ताह में एक दिन शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करो, इससे नई ऊर्जा का संचार होगा।

कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। इसमें करीब 40 करोड़ लोग आएंगे। परिषद ने महाकुंभ में 15 जगह भंडारे की व्यवस्था की है। साथ ही आठ से 10 हजार लोगों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। ठंड से बचाव के इंतजाम भी हैं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, अजय सिंह, रिंकू सिंह, हरिकेश सिंह, दिनेश सैनी भी मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए अजगैन और सोहरामऊ थाना पुलिस तैनात रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *