{“_id”:”689d7e40dcf40186ac08891b”,”slug”:”up-assembly-cm-yogi-said-on-the-discussion-going-on-on-the-vision-document-187-people-spoke-in-this-discussi-2025-08-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन वो परिवार में सिमटे’, विजन 2047 में बहस में सीएम योगी ने बताई PDA की परिभाषा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
UP Vidhansabha: यूपी विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट पर हो रही चर्चा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं सभी सदस्यों को इसके लिए धन्यवाद देता हूं।
सदन में बोलते सीएम योगी। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
यूपी विधानसभा में बीते 24 घंटे से हो रही विजन डॉक्यूमेंट पर हो रही चर्चा पर सीएम योगी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में 187 वक्ताओं ने इस पर अपने विचार रखे हैं। मैं सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद देता हूं।
Trending Videos
अलग-अलग विचारधारा के आए विचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के प्रारंभ में यूपी के विकास विजन डाक्युमेंट 2047 के पर चर्चा के लिए सदन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। बीते 24 घंटे में चर्चा में 187 सदस्यों ने भाग लिया। यह जरूरी है कि सदस्य इसमें भाग लें और इसमें रुचि लें। इस चर्चा ने 24 घंटे में साबित किया है कि भले ही हमारी विचारधारा अलग हो पर प्रदेश के विकास के लिए हम सभी साथ हैं। ये इस चर्चा से संदेश निकला है।
Spread the love CCS Universiti : एनसीटीई ने देशभर के करीब तीन हजार कॉलेजों में अधूरे मानक पाए थे। इनमें सीसीएसयू के भी 50 से अधिक कॉलेज शामिल रहे। इन कॉलेजों की ओर से कोई जवाब नहीं देने के कारण ये फैसला लिया गया। Source link
Spread the love अन्नपूर्णा मंदिर में महंत शंकर पूरी द्वारा मंगल बेला में मां अन्नपूर्णा का विधि- विधान से पूजन- अर्चन किया गया। इसके बाद आम भक्तों के लिए पट खुल गया। शनिवार की भोर से दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ, जो अगले पांच दिन तक चलेगा। दर्शन के दौरान प्रसाद रूप में खजाना, लावा […]