UP: दो महीने की ट्रेनिंग और सालाना 20 लाख की कमाई…ऐसा बिजनेस आइडिया, इस गांव के किसानों की बदल गई किस्मत
होम

UP: दो महीने की ट्रेनिंग और सालाना 20 लाख की कमाई…ऐसा बिजनेस आइडिया, इस गांव के किसानों की बदल गई किस्मत

Spread the love


Two months training and annual earning of Rs 20 lakhs business idea changed fate of farmers of  Jarua Katra

मशरूम की खेती
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के मलपुरा के ग्राम पंचायत जारुआ कटरा के गांव मुढ़ेहरा में करीब 25 परिवार खेती और मजदूरी के साथ घर में मशरूम उगा रहे हैं। इससे उनकी कमाई बढ़ गई है। हालात बदलने लगे हैं। मुढ़ेहरा गांव के छोटी जोत वाले किसान और मजदूरों ने घर, पशुओं के बाड़े आदि में घास-फूस की झोपड़ियां बनाकर मशरूम का उत्पादन करना शुरू किया है। इस गांव में किसान ओयस्टर, बटन मशरूम उगा रहे हैं। इन ग्रामीणों को भारतीय मृदा और जल संरक्षण अनुसंधान केंद्र छलेसर से सब्सिडी भी मिली है। साथ ही अब ये मिल्खी मशरूम का भी प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। किसानों ने बताया कि सूखी मशरूम की कीमत 650 रुपये प्रति किलोग्राम और बटन मशरूम की कीमत 150 रुपये प्रति किलो है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *