UP: दो लुटेरे गिरफ्तार…महिलाएं रहती थीं निशाने पर, मथुरा पुलिस ने लूट का माल भी किया बरामद
होम

UP: दो लुटेरे गिरफ्तार…महिलाएं रहती थीं निशाने पर, मथुरा पुलिस ने लूट का माल भी किया बरामद

Spread the love


Two vicious criminals who robbed women were caught

मथुरा। महिलाओं को लूटने वाले दोनों शातिर बदमाश पुलिस गिरफ्त में।
– फोटो : mathura

विस्तार


मथुरा कोतवाली पुलिस ने महिलाओं से लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कोतवाली और हाईवे थाना क्षेत्र में महिलाओं से लूटा गया सामान, 4750 रुपये, तमंचा-कारतूस तथा बाइक बरामद की है।

Trending Videos

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि रविवार रात को बाग बहादुर चौकी प्रभारी मांगेराम और धौली प्याऊ चौकी प्रभारी कौशल किशोर गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें रेलवे लाइन कॉलोनी की ओर बाइक सवार दो युवक जाते दिखाई दिए। पुलिस को देख दोनों भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ा। बाइक के कागजात मांगे तो वह सकपका गए। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई।

यहां पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मगोर्रा के गांव सौसा निवासी अनेश कुमार उर्फ गणेश, शाहपुर निवासी पिंटू बताया। तलाशी में अनेश से तमंचा-कारतूस मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि कोतवाली क्षेत्र में 26 दिसंबर को महिला के साथ लूट की थी। इससे पूर्व 29 दिसंबर को हाईवे क्षेत्र में महिला से 4500 रुपये, बैग आदि सामान लूटा था। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों लूट के पूरा सामान पुलिस ने अभियुक्तों से बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *