UP: पार्लर से लौट रहीं दुल्हनों पर कीचड़ फेंका, बरातियों को पीटा…पुलिस ने नौ हमलावर किए गिरफ्तार
होम

UP: पार्लर से लौट रहीं दुल्हनों पर कीचड़ फेंका, बरातियों को पीटा…पुलिस ने नौ हमलावर किए गिरफ्तार

Spread the love


9 attackers who beat up the bride and baraatis arrested

मथुरा। पुलिस गिरफ्तार में खड़े हमलावर।
– फोटो : mathura

विस्तार


मथुरा के गांव करनावल में दुल्हन और बरातियों को पीटने वाले 15 हमलावरों में से रिफाइनरी पुलिस तीन दिन में 9 हमलावरों को गिरफ्तार कर पाई है।

Trending Videos

थाना रिफाइनरी प्रभारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया कि सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। सोमवार को लोकेश उर्फ पिंटर, रोहताश, श्रीपाल, पवन, ब्रजेश, रवि उर्फ बटुआ को गिरफ्तार कर लिया।

 इनके कब्जे से पुलिस ने दुल्हनों से छीनी गई पीली धातु की अंगूठी, लोहे की सरिया, डंडा बरामद किया है। जबकि दीपक, अनिल और सतीश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *